मनोरंजन

pushpa 2 box office collection day 30 allu arjun movie becomes highest grossing movie in 30th day stree 2 jawan pathaan and baahubali 2

Pushpa 2 Box Office Collection Day 30: पुष्पा 2 की रिलीज के आज 30 दिन पूरे हो चुके हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने इन 30 दिनों में कई मामलों में चाहे वो सबसे बड़ी ओपनिंग हो या सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इंडियन फिल्म हो, जैसे कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्ड्स बनाए हैं, बल्कि एक के बाद एक बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म की कमाई के आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने आज भी कई नए रिकॉर्ड्स बना डाले हैं.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म को 5 दिसंबर को इंडिया और वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया था. इसके एक दिन पहले फिल्म के पेड प्रीव्यू भी रखा गया था जिस दिन फिल्म ने 10.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब आप उसके बाद से आज तक फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की है और टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है. कमाई से जुड़े ये आंकड़े 7:50 बजे तक के हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.



































दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवां दिन 17.65
सोलहवां दिन 14.3
सत्रहवां दिन 24.75 (शनिवार)
अठारवां दिन 32.95
उन्नीसवां दिन 13
बीसवां दिन 14.5
इक्कीसवां दिन 19.75
बाइसवां दिन 9.6
तेइसवां दिन 8.75
चौबीसवां दिन 12.5
पच्चीसवां दिन 16
छब्बीसवां दिन 6.8
सत्ताइसवां दिन 7.7
अट्ठाइसवां दिन 13.25
उनत्तीसवां दिन 5
तीसवां दिन 2.05
टोटल 1191.8

30वें दिन इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा पुष्पा 2 ने

फिल्म ने रिलीज के 30वें दिन भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. शाहरुख खान की पठान ने 30वें दिन 1.02 करोड़ रुपये और जवान ने 1.14 करोड़ रुपये कमाए थे. बाहुबली 2 की 30वें दिन की कमाई 2.25 करोड़ रुपये थी. आरआरआर की कमाई भी 2.16 करोड़ हुई थी. अब पुष्पा 2 ने 30वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

क्या स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी पुष्पा 2?

30वें दिन साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 ने 3.35 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जिससे पुष्पा 2 काफी पीछे है. फाइनल डेटा आने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म श्रद्धा कपूर की फिल्म को 30वें दिन की कमाई में पीछे कर पाई या नहीं.


पुष्पा 2 की स्टारकास्ट और बजट

पुष्पा 2 को साल 2021 की फिल्म पुष्पा द राइज बनाने वाले डायरेक्टर सुकुमार ने बनाया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम रोल में हैं और फिल्म को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.

और पढ़ें: कुमार विश्वास ने तैमूर के नाम पर उठाया सवाल, करीना-सैफ का जवाब सुनकर हो जाएगी बोलती बंद



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button