भारत
दुनिया को दिखेगा TATA का दम! भारत में बनेंगे C-295, पीएम मोदी को उद्घाटन पर याद आए देश के ‘रतन’

TATA Aircraft Complex Innaugration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले देश ने महान सपूत रतन टाटा को खोया है. रतन टाटा आज हमारे बीच होते तो बहुत खुश होते. आज भारत योजना को लेकर स्पीड से काम कर रहा है. योजना की प्लानिंग और उसे लागू करने में देरी नहीं होनी चाहिए. यहां से बना विमान दूसरे देश को भी दिया जाएगा.