उत्तर प्रदेशभारत

दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले कई रूट रहेंगे बंद, PM मोदी के दौरे को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर दिल्ली-गाजियाबाद के कई रूटों में बदलाव किया गया है. वहीं रूटों को बंद करने का ऐलान किया गया है. ऐसे में अगर आप छुट्टी के दिन किसी काम से बाहर जा रहे हैं तो आपको पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी को जान लेना चाहिए. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर यूपी और दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किए है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के लिहाज से कई रूटों को बंद किया गया है तो वहीं कई रूटों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. पीएम मोदी नमो भारत के चौथे फेज का उद्धाटन करने के लिए गाजियाबाद आ रहे हैं. आरआरटीएस स्टेशन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक रूट का उद्धाटन करेंगे. वहीं इस दौरान यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुुलिस के मुताबिक, सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक कई रूट बंद रहेंगे.

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नमो भारत के चौथे फेज के उद्धघाटन और पीएम मोदी के दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एनएच-9 और एनएच-24 पर सराय काले खां से यूपी बॉर्डर तक सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. वहीं गाजीपुर रोड, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड, गाजीपुर नाला रोड भी बंद रहेंगे.

इन रूट पर रहेगा डायवर्जन

वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने आने जाने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यातायात के अपर पुलिस आयुक्त पीयुष सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के एंट्री गेट से लेकर यूपी गेट तक रूट डायवर्जन रहेगा. उन्होंने कहा कि आने जाने के लिए लोग मोहन नगर-वसुंधरा-वैशाली के रास्ते से सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक आवागमन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मोहन नगर से हिंडन के बीच वाहनों का आना जाना बंद रहेगा.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button