उत्तर प्रदेशभारत

क्या लाशों का ढेर देखकर पुलिस वाले को आया हार्ट अटैक? हो गई मौत | Etah Constable gets heart attack after seeing dead body in Hathras accident

क्या लाशों का ढेर देखकर पुलिस वाले को आया हार्ट अटैक? हो गई मौत

कांस्टेबल रवि (फाइल फोटो)

हाथरस में आयोजित स्वयंभू संत भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक साथ इतनी लाशों को देख कर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की भी तबियत खराब हो गई. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने सिपाही की मौत की वजह बीमारी बताया है. मृत सिपाही की पहचान एटा जिला पुलिस की क्यूआरटी में तैनात कानपुर के रहने वाले रवि के रूप में हुई है.

हादसे की सूचना के बाद उसकी ड्यूटी अस्पताल के बाहर लगी थी. हाथरस में हादसे की सूचना मिलते ही शासन स्तर पर आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था. इसके बाद एटा पुलिस ने हादसा पीड़ितों की सार संभाल और व्यवस्था के लिए क्यूआरटी लगा दी थी. इस दौरान पांच सिपाहियों की एक क्यूआरटी की ड्यूटी एटा मेडिकल कॉलेज के बाहर लगी. जैसे ही हाथरस के हादसा पीड़ित इस मेडिकल कॉलेज में पहुंचने शुरू हुए, थोड़ी देर तक सिपाही रवि व्यवस्था करता रहा, लेकिन उसके बाद उसकी खुद की हालात खराब हो गई.

इलाज के दौरान हुई मौत

उसके शरीर में बेचैनी होने लगी और वह पसीने से भींग गया. उसने तुरंत अपने साथी सिपाही से मदद मांगी और एसी चैंबर में ले चलने को कहा. उसकी हालत देखकर वहां मौजूद अधिकारियों ने भी उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने को कहा. इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने सिपाही रवि को अस्पताल में भर्ती कराया और डॉक्टरों ने इलाज भी शुरू कर दिया, लेकिन कुछ ही मिनटों के अंदर उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि रवि की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

ये भी पढ़ें

क्यूआरटी में थी तैनाती

बताया जा रहा है कि सिपाही रवि एक साथ इतनी सारी लाशें देखकर बिचलित हो गया और इसी दौरान उसे दौरा पड़ गया था. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने लाश देखकर हार्ट अटैक आने की बात को खारिज किया है. कहा कि 32 वर्षीय सिपाही रवि की मौत बीमारी की वजह से हुई है. इसी बीमारी की वजह से ही उसे हार्ट अटैक आया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले रवि की तैनाती एटा के थाना अवागढ़ की क्यूआरटी में थी. उसकी मौत के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

रिपोर्ट: अभिषेक पचौरी, एटा (UP)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button