खेल

Indian Boxer Nikhat Zareen Says Why His Mother Not Want Boxing Hardeep Singh Puri Shared Inspirational Video | Nikhat Zareen: बॉक्सिंग करने से रोकना चाहती थी मां, पढ़ें तब क्यों निकहत ने कहा

Nikhat Zareen Viral Video: भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिग्गज बॉक्सर अपने सफर के बारे में बता रही हैं. वह कह रही हैं कि मैंने अपने बॉक्सिंग करियर की शुरूआत डिस्ट्रिक्ट लेवल से की. हालांकि, जब मैनें अपने करियर की शुरूआत की, मुझे बहुत मार पड़ी. मुझे लड़कों ने बहुत पीटा. इसके अलावा मैं खुद बचपन से लड़कों की तरह थी. निकहत जरीन ने कहा कि लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं है. मेरा मानना है कि दोनों एक समान हैं. साथ ही निकहत जरीन ने बताया कि जब उन्होंने अपना बॉक्सिंग करियर शुरू किया तो उनकी अम्मी को किस बात का डर था? दरअसल, मेरी अम्मी को डर लगता था कि अगर मुझे बॉक्सिंग में ज्यादा मार पड़ गई तो मेरे से शादी कौन करेगा?

‘अगर तुझे कुछ हो गया तो तेरे से शादी कौन करेगा…’

निकहत जरीन ने कहा कि जब मैंने बॉक्सिंग शुरू किया तो मेरा पहला मैच लड़के के साथ था. उस मैच में लड़के ने इतना मारा कि मेरे नाक से खून निकल रहा था. मैं जब अपने घर पहुंची तो मेरी अम्मी मेरी हालत देखकर रोने लगी. साथ ही वह कहने लगी कि बेटा मैंने तुम्हें बॉक्सिंग में इसलिए नहीं डाला कि तुम्हारा चेहरा खराब हो जाए. अगर तुझे कुछ हो गया तो तेरे से शादी कौन करेगा… लेकिन मैं अपनी अम्मी को लगातार बोल रही थी कि तुम टेंशन नहीं लो, अगर नाम हो गया तो लड़कों की लाइन लग जाएगी.

‘आइस लगा ले, ठीक हो जाएगी…’

निकहत जरीन कहती हैं कि वक्त के साथ अम्मी हालात के मुताबिक खुद को ढ़ाल ली है. अब अगर मुझे चोट लगती है तो मेरी अम्मी खुद कहती हैं कि बेटा कोई बात नहीं… आइस लगा ले, ठीक हो जाएगी. दरअसल, भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निकहत जरीन के वीडियो को शेयर किया. जिसके बाद निकहत जरीन ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट को रिट्वीट किया है. बहरहाल, निकहत जरीन का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2008 से लेकर 2022 तक, इन टीमों ने बनाई है प्लेऑफ में जगह; जल्द स्पष्ट होगा इस सीजन का गणित

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button