टेक्नोलॉजी

What Is jio 5.5g And Look At The Future Plan Of This Technology check details

जियो का मानना है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिये आने वाले समय में 1GBPS तक की इंटरनेट स्पीड हासिल की जा सकती है

जियो का मानना है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिये आने वाले समय में 1GBPS तक की इंटरनेट स्पीड हासिल की जा सकती है

इस टेक्नोलॉजी को 5g का अपग्रेड वर्जन भी बताया जा रहा है और यह 5g का ही बूस्टड वर्जन है.

इस टेक्नोलॉजी को 5g का अपग्रेड वर्जन भी बताया जा रहा है और यह 5g का ही बूस्टड वर्जन है.

बता दें कि बिल्ट इन इंटेलिजेंस एक ऐसी सुविधा है जिसके ऊपर दुनिया के कई देश काम कर रहे हैं और 5.5g में यह सुविधा उपलब्ध होगी.

बता दें कि बिल्ट इन इंटेलिजेंस एक ऐसी सुविधा है जिसके ऊपर दुनिया के कई देश काम कर रहे हैं और 5.5g में यह सुविधा उपलब्ध होगी.

5g  का एडवांस वर्जन ही 5.5g का दूसरा नाम है, जिसमें शानदार नेटवर्क और एआई बेस्ड कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाती है.

5g का एडवांस वर्जन ही 5.5g का दूसरा नाम है, जिसमें शानदार नेटवर्क और एआई बेस्ड कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाती है.

इस टेक्नोलॉजी की मदद से 10 GBPS तक की डाउनलोडिंग स्पीड और 1GBPS तक की अपलोडिंग स्पीड प्रोवाइड की जाएगी.

इस टेक्नोलॉजी की मदद से 10 GBPS तक की डाउनलोडिंग स्पीड और 1GBPS तक की अपलोडिंग स्पीड प्रोवाइड की जाएगी.

Published at : 08 Jan 2025 05:56 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button