उत्तर प्रदेशभारत

जय श्रीराम के नारों के साथ यूपी के मंत्री विधायक अयोध्या रवाना, रामलला के करेंगे दर्शन | UP cm yogi adityanath and lawmakers Ayodhya visit ram mandir ram lalla bjp MLA

जय श्रीराम के नारों के साथ यूपी के मंत्री-विधायक अयोध्या रवाना, रामलला के करेंगे दर्शन

यूपी विधायक अयोध्या के लिए रवाना

रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्री और विधायक सरकारी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हो हो गए हैं. ये अयोध्या धाम यात्रा विधान भवन लखनऊ से शुरू हुई है. रोडवेज विभाग के शेड्यूल के अनुसार, बसों का काफिला सुबह 9 बजे लखनऊ से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ और ये 11:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगा. इसके बाद सभी विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे, जहां बजरंगबली की पूजा-अर्चना करेंगे.

बताया गया है कि हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद विधायक राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके लिए 12:30 से दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. दो से तीन बजे तक लंच का समय रखा गया है. सवा तीन बजे बसों का काफिला फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा. इस तरह से योगी सरकार राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में करीब पौने चार घंटे रहेगी.

वहीं, लखनऊ में अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले सभी एनडीए के विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए कहा कि हमें अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. रामलला विराजमान हो गए हैं और प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. मुझे 22 जनवरी को भी दर्शन करने का सौभाग्य मिला था. हम दोनों सदनों के सम्मानित सदस्यों के साथ अयोध्या जा रहे हैं. वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी हमला करते हुए कहा कि सपा का सफाया हो जाएगा.

आज मैं बहुत खुश हूं- सतीश महाना

उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह मेरे लिए एक विशेष क्षण है क्योंकि मैं ‘श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन’ का हिस्सा था. यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है. मैं बहुत खुश हूं. वहीं, आरएलडी नेता राजपाल बालियान ने कहा कि हम भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. यह एक अच्छा फैसला है. समाजवादी पार्टी का नहीं जाने का यह उनका अपना फैसला है.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाना चाहता था- विधायक रितेश गुप्ता

मुरादाबाद से बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भगवान रामलला के दर्शन करने का मौका मिला. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद हर कोई अयोध्या जाकर दर्शन करना चाहता था. आज सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से सभी विधायक एक साथ अयोध्या कूच कर रहे हैं. रामलला के दर्शन को लेकर विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि पूरा देश खुश है. सदियों बाद हमें ये मौका मिल रहा है. ये पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button