IPL 2024 Rohit Sharma may will break MS Dhoni Six record Mumbai CSK

Rohit Sharma IPL 2024: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा बार कम से कम एक छक्का लगाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने 121 मैचों में कम से कम एक छक्का लगाया ही है. लेकिन उनका यह रिकॉर्ड आईपीएल 2024 में टूट सकता है. रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल हैं.
धोनी ने 121 मैचों में कम से कम एक छक्का लगाया है. वहीं मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने 119 मैचों में कम से कम एक छक्का लगाया है. अगर वे आईपीएल 2024 के तीन मैचों में छक्का लगा देते हैं तो धोनी का रिकॉर्ड टूट जाएगा. यह उस स्थिति में होगा, जब धोनी एक भी छक्का न लगा पाएं. विराट कोहली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 112 मैचों में छक्के लगाए हैं. सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 102 मैचों में छक्के लगाए हैं.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी –
रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 243 मैचों में 257 छक्के जड़े हैं. रोहित 554 चौके भी लगा चुके हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं. गेल ने 357 छक्के लगाए हैं. गेल और रोहित के बीच बहुत बड़ा फासला है. गेल 405 चौके भी लगा चुके हैं. इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 184 मैचों में 251 छक्के लगाए हैं. वहीं धोनी चौथे नंबर पर हैं. धोनी ने 250 मैचों में 239 छक्के लगाए हैं.
सीजन के पहले मैच में भिड़ेंगी कोहली-धोनी की टीमें –
आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इसका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. सीजन के पहले मैच में धोनी और कोहली की टीमें भिड़ेंगी. वहीं मुंबई इंडियंस का पहला मैच गुजरात टाइटंस से है. यह मैच 24 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: RCB की सबसे बड़ी ताकत हैं ये तीन खिलाड़ी, इस बार दिला सकते हैं खिताब