भारत

Zero FIR Transferred From Kohima To Delhi Against Man Poses As Union Minister Hardeep Puri

Man poses as Hardeep Puri: दिल्ली में गीता कॉलोनी का रहने वाला एक शख्स अपने वॉट्सऐप पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर नगालैंड के बीजेपी के नेताओं को मैसेज भेजता था. गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने कोहिमा पुलिस की दी हुई डिटेल के बाद टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे मामले की पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में कोहिमा से जीरो FIR ट्रांसफर किए जाने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है. आरोपी हरदीप सिंह पुरी की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर आगामी विधानसभा चुनावों मे मदद के लिए उनके नाम पर बीजेपी नेताओं से पैसे मांग रहा था. हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी हाथ नहीं लगा है जिससे ये साफ हो सके की यह व्यक्ति ही ऐसे मैसेज कर रहा था. 

पुलिस को साइबर क्राइम होने का शक 

पुलिस का मानना है कि वह साइबर हमले का शिकार भी हुआ हो सकता है. हो सकता है कि इस आदमी का फोन हैक कर लिया गया हो. कोहिमा में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत 3 फरवरी को यह मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद इसे नागालैंड और गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया था. 

पुलिस को फिशिंग लिंक भेजे जाने का शक

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें कहा गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की फोटो वॉट्सऐप पर लगाई है. ऐसा संदेह है कि उसका वॉट्सऐप अकाउंट उसे फिशिंग लिंक भेजकर या ओटीपी के जरिए हैक किया जा सकता है. पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर वॉट्सऐप की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: Congress Slams PM Modi: ‘चुनाव जीतने में इजरायल की मदद लेते हैं प्रधानमंत्री मोदी’, कांग्रेस का चौंकाने वाला दावा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button