मनोरंजन

Hardik Pandya Celebrated his first birthday after Divorce with Natas Stankovic Share pics

Natasa Stankovic- Hardik Pandya: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर अलग होने की अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया था. हालांकि ये जोड़ी अपने बेटे की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. वहीं अब 11 अक्टूबर को हार्दिक ने तलाक के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

नताशा से तलाक के बाद हार्दिक ने सेलिब्रेट किया पहला बर्थडे
नताशा से अलग होने के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर की हैं. वे फोटोज में स्माइल करते हुए केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस तस्वीर में नताशा और उनके बेटे को मिस कर रहे हैं. क्रिकेटर ने अपने बर्थडे की तस्वीर पोस्ट करते हुए बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है.

 उन्होंने लिखा, “ ये उतार-चढ़ाव से भरा साल रहा है. जन्मदिन चिंतन करने के साथ-साथ पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ने का भी टाइम है. मैं सभी शुभकामनाओं और आशीर्वादों के लिए आभारी हूं, और गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं. आपकी सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मैं इस नए साल में नई प्रेरणा और ढेर सारे प्यार के साथ आगे बढ़ रहा हूं”


कभी एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते थे नताशा-हार्दिक
नताशा और हार्दिक कभी एक दूसरे पर जान छिड़कते थे. पिछले साल नताशा ने हार्दिक को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया था. एक्ट्रेस ने हार्दिक संग अपने प्यारे पलों की एक वीडियो शेयर की थी. साथ ही कैप्शन में लिखा था, ‘ जन्मदिन मुबारक हो माई लव.. ये साल तुम्हारे लिए अनंत आनंद और हंसी से भरा रहे.” वहीं 4 मार्च 2023 को नताशा के बर्थडे पर हार्दिक ने एक्ट्रेस संग अपनी शादी की एक वीडियो शेयर की थी. वीडियों ने उनके मेहंदी, संगीत से लेकर तमाम फंक्शंस की तस्वीरें थीं. इस वीडियो को शेयर करने के साथा हार्दिक ने प्यारा नोट भी लिखा था. उन्होंने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे माय बेबी, हर गुजरते दिन के साथ मैं आपको और भी ज्यादा प्यार करता हूं.”

 


कभी पहली नजर में ही नताशा के दिवाने हो गए थे हार्दिक
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. पहली नजर में ही क्रिकेटर नताशा के दीवाने हो गए थे. बाद में ये एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. साल 2020 में कपल ने गुपचुप इंटीमेट शादी की थी और दो महीने बाद ही एक्ट्रेस और क्रिकेटर ने बेटे अगस्त्य का वेलकम किया था. वहीं साल 2023 में फरवरी के महीने में इस जोड़ी ने दोबारा रीति रिवाजों से साथ शादी की थी. लेकिन चार साल की शादी के बाद दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी.

ये भी पढ़ें: दिवाली के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने कस ली है कमर, अभी से कर दी है सफाई शुरू



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button