मनोरंजन

Shah Rukh Khans Wife Gauri Khan FIR At Golf City Police Station Lucknow | Gauri Khan FIR: Shah Rukh Khan की वाइफ Gauri Khan की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! लखनऊ में दर्ज हुई FIR, जानें

Gauri Khan FIR: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की मुश्किल बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक एफआईआर दर्ज की गई है. गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है.  मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने किंग खान की पत्नी गौरी पर आरोप लगाया गया है कि वे जिस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थीं उस कंपनी ने 86 लाख रुपये वसूलने के बावजूद उन्हें फ्लैट का कब्जा नहीं दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू स्थित फ्लैट किसी और को दे दिया गया.

शिकायतकर्ता ने गौरी के अलावा, तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार तुलस्यानी और इसके डायरेक्टर महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था.

हाल ही में पूजा डडलानी के घर स्पॉट हुई थीं गौरी खान
हाल ही में, गौरी खान ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के मुंबई में न्यूली-रेनोवेट घर का दौरा किया. वह शाहरुख खान और अपने बेटे आर्यन खान के साथ यहां पहुंची थीं. हालांकि खान परिवार ने ददलानी के घर के बाहर खड़े पैपराजी के लिए पोज नहीं दिया. वीडियो में, आर्यन खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और डेनिम ट्राउज़र के साथ कैज़ुअल लुक में नज़र आए थे. वहीं गौरी खान सिंपल वाइट टॉप और ट्राउजर में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर हैं
बता दें कि गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनका खुद का ‘गौरी खान डिजाइन्स’ ब्रांड है. फिलहाल गौरी अपने पति शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म पठान की सुपर सक्सेस एंजॉय कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वर्ल्ड वाइड भी पठान 1000 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: –Zeenat Aman ने शेयर की ‘आशिक हूं बहारों का’ सेट से थ्रो बैक तस्वीर, एक्ट्रेस का ये लुक देख फैंस ने लुटाया प्यार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button