उत्तर प्रदेशभारत

UP: ग्राहक ने 10 रुपये के समोसे मांगे उधार, दुकानदार ने उड़ेल दिया खौलता हुआ कढ़ाही का तेल | kanpur asking samosa loan shopkeeper put boiling oil customer-stwma

UP: ग्राहक ने 10 रुपये के समोसे मांगे उधार, दुकानदार ने उड़ेल दिया खौलता हुआ कढ़ाही का तेल

सांकेतिक तस्वीर

कानपुर में उधार समोसे मांगना ग्राहक के लिए जानलेवा साबित हो गया. ग्राहक द्वारा 10 रूपये के समोसे उधार मांगने से दुकानदार भड़क गया. उसने कढ़ाही में खौलता हुआ तेल ग्राहक पर डाल दिया. हादसे से ग्राहक की पीठ बुरी तरह झुलस गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित ग्राहक के पिता ने दुकानदार के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.

यह घटना कानपुर के नौबस्ता थाना इलाके के मछरिया बूढ़पुर की है. राजमिस्त्री का काम करने वाले रामस्वरूप ने बताया कि शनिवार की शाम उसका बेटा आसू पड़ोस में ही स्थित दुकान से समोसे लेने गया था. आसू के पास केवल 10 रूपये थे जिसे उसने दुकानदार को देकर समोसे ले लिए. इतने में ही उसकी बहन का फोन आ गया. उसने भी समोसे लाने के लिए आसू से बोल दिया. रूपये न होने पर आसू ने दुकानदार से 10 रूपये के समोसे उधार देने को कहा.

आसू पर डाल दिया खौलता हुआ तेल

दुकानदार ने आसू को समोसे उधार देने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर आसू ने लिए हुए समोसे उसकी दुकान पर फेंक दिए. इस हरकत से आसू और दुकानदार के बीच विवाद होने लगा. गुस्से में आकर समोसे बेच रहे दुकानदार ने कढ़ाही में खौलता हुआ तेल आसू पर डाल दिया. गर्म तेल गिरने से आसू दर्द से चीखने लगा. इलाज के लिए उसे गंभीर हालत में कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भीड़ ने दुकानदार को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

घटना के बाद दुकानदार ने मौके से भागने की कोशिश की. वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी दुकानदार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल आसू के पिता की शिकायत पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस से शिकायत करने वाले रामस्वरूप का कहना है कि समोसे बेचने वाला दुकानदार झगड़ालू है. इससे पहले भी वह कई बार लोगों से मारपीट कर चुका है.

यह भी देखें: UP: सिगरेट के 15 रुपये मांगने पर BJP पार्षद ने दुकानदार को पीटा, जेल भेजने की दी धमकी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button