खेल

IPL 2023 Former BCCI President Sourav Ganguly Praised GT Batsman Shubman Gill After His 2nd IPL Hundred Against RCB

Sourav Ganguly Praised Shubman: आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी के विराट कोहली ने शतक लगाया और फिर रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, शुभमन गिल की इस पारी से काफी प्रभावित दिखाई दिए और उन्होंने जमकर गुजरात के बल्लेबाज़ की तारीफ की. 

आरसीबी और गुजरात के बीच खेले गए मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात की इस जीत में टीम को ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अहम किरादार अदा किया. उन्होंने 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 104* रनों की पारी खेली. इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी गिल ने शतक लगाया था. 

इस पारी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गिल के दोनों शतकों की तारीफ की. दादा ने ट्वीट कर लिखा, “यह देश क्या प्रतिभा पैदा करता है.. शुभमन गिल.. वाह.. दो हिस्सों में दो शानदार पारियां.. आईपीएल.. टूर्नामेंट में क्या स्टैंडर्ड्स हैं.” अपने इस ट्वीट में गांगुली ने बीसीसीआई को भी टैग किया. 

आईपीएल 2023 में गिल ने दिखाई शानदार फॉर्म

शुभमन गिल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने 14 लीग मैचो में बल्लेबाज़ी करते हुए 56.67 की औसत और 152.47 के स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. वहीं उन्होंने 67 चौके और 2 छक्के लगाए. 

बता दें कि शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. गिल ने 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 101 रनों की पारी खेली थी. यह गिल का पहला आईपीएल शतक के साथ-साथ गुजरात टाइटंस की ओर से भी पहला शतक था. 

 

ये भी पढ़ें…

CSK vs GT: पहले क्वालिफायर में चेन्नई और गुजरात के बीच भिड़ंत, किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए यहां



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button