मुंह की बीमारी को समय पर नहीं रोका गया तो बिगाड़ सकता है जबड़े का ढांचा…जानिए लक्षण और बचाव

<p style="text-align: justify;">पेट का रास्ता मुंह से होकर ही गुजरता है. ऐसे अगर आपका ओरल हेल्थ ठीक नहीं रहेगा तो इसका खामियाजा आपके पेट को भी झेलना पड़ सकता है. अगर ओरल हेल्थ में गड़बड़ी रहेगी तो कई गंभीर बीमारियों को होने का खतरा रहेगा. इसलिए अक्सर कहा जाता है कि ओरल हेल्थ का खास ख्याल रखें. खासकर दांत और मसूड़ों की देखभाल करें नहीं तो इससे जुड़ी बीमारी हो सकती है. कई लोगों ऐसे हैं जिनके दांत से खून, बदबू और कई तरह की दिक्कत होती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो सतर्क हो जाए. क्योंकि मुंह से खून, दर्द और बदबू कारण पायरिया हो सकता है. यह बीमारी आपके दांतों को कमजोर कर सकती है साथ ही यह मुंह के जबड़े के ढांचे को खराब भी कर सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दांतों में होने वाले पायरिया के लक्षण </strong></p>
<p style="text-align: justify;">मुंह में पायरिया पनपने के बाद दांत में सड़न होने लगती है.</p>
<p style="text-align: justify;">मसूड़ों में दर्द और सूजन हो जाता है</p>
<p style="text-align: justify;">पायरिया होने पर मुंह से गंभीर दुर्गंध आता है</p>
<p style="text-align: justify;">जिस व्यक्ति को एक बार पायरिया हो जाए उसके मसूड़ों से खून और मवाद भर जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">खाने या किसी भी चीज को चबाने से भी दर्द होने लगता है</p>
<p style="text-align: justify;">दांत ढीले होने लगते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>कब होती है पायरिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ज्यादा तंबाकू खाने से पायरिया हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">टूथपिक के गलत इस्तेमाल से पायरिया होने के चांसेस बढ़ सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">समय से ब्रश न करना</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दांतों का खास देखभाल न करना</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तेल से दांत और मसूड़ों से मालिश करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपको अगर लग रहा है कि पायरिया आपके दांत में फैल रहा है तो नारियल का तेल या तिल के तेल से 4-5 बार मालिश करें. मसूडों की मालिश करने से दांत में पनपने वाली बैक्टीरिया खत्म हो जाती है और मसूड़ों में मजबूती आती है. दांत में तेल से लगभग 5 मिनट तक मालिश करें और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला करें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हल्दी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पायरिया के लिए हल्दी एक दवा की तरह है. इसे मसाज करने से दांतों में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होती है और पायरिया की समस्या से भी निजात मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="कच्चा या पका स्प्राउट्स: पेट के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद और क्या है इसके खाने का सही तरीका" href="https://www.toplivenews.in/lifestyle/health/raw-or-boiled-the-best-way-to-eat-sprouts-2438320" target="_self">कच्चा या पका स्प्राउट्स: पेट के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद और क्या है इसके खाने का सही तरीका</a></strong></p>