मनोरंजन

Salman Khan reacts to the firing incident salim khan suggested to move out from galaxy appartment

Salman Khan Reacts To Firing Incident: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार को सुबह 5 बजे के करीब फायरिंग हुई. दो अज्ञात बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करके फरार हो गए. इस घटना के बाद  मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच फौरन सुपरस्टार के घर पहुंची और जांच शुरू की. सुपरस्टार के घर ने बाहर दिन दहाड़े गोली चलने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है. भाईजान के फैंस भी बेहद घबरा उठे हैं.

घर के बाहर चली गोलियों से घबराए सलमान खान
इन सबके बीच अब सलमान खान का रिएक्शन सामने आया है. घर के बाहर गोलीबारी होने के बाद भाईजान बेहद डर गए हैं. जूम टीवी के बातचीत के दौरान खान परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ‘सलमान खान को अपने परिवार की चिंता सता रही है. उन्होंने खुद की जान की कोई फिक्र नहीं है. लेकिन वे अपनी फैमिली की जान जोखिम में नहीं डाल सकते.’


पिता सलीम कर रहे हैं दूसरी जगह शिफ्ट होने की तैयारी
करीबी सूत्र ने आगे ये भी बताया ‘सलमान खान ने इस वक्त खुद को शांत किया हुआ है. खान परिवार में सभी अंदर से घबराए हुए हैं लेकिन कोई भी चेहरे पर इसे जाहिर नहीं होने दे रहा. सभी एक-दूसरे के साथ हिम्मत से खड़े हैं. लेकिन सबको पता कि जिस दिन से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है, उस दिन से सलीम खान की रातों की नींद उड़ चुकी है. अब उन्होंने गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ेने का फैसला लिया है. वो अब कोई बेहतर और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं.’

इस वक्त फोरेंसिक टीम और मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं फायरिंग करते हुए हमलावरों का CCTV फुटेज भी आया सामने आया है. बता दें कि बीते लंबे समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Maidaan Box Office Collection Day 3: शनिवार को मैदान की कमाई में उछाल, अजय देवगन की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button