मनोरंजन

Sara Ali Khan Trolled For Worshiping Lord Shiva With Folded Hands With Vicky Kaushal Zara Hatke Zara Bachke | Sara Ali Khan की शिवभक्ति से आग बबूला हुए ट्रोलर्स, बोल

Sara Ali Khan Instagram Post: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी नई फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. इसके लिए वो ना सिर्फ शहर-शहर घूम रहे हैं बल्कि मंदिरों में भी अपनी अर्जी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में सारा और विक्की लखनऊ के एक शिव मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे. इस दौरान सारा अली खान और विक्की कौशल मंदिर में भोलेनाथ के सामने हाथ जोड़कर बैठे दिखाई दिए. हालांकि सारा का मंदिर जाना कुछ लोगों पसंद नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया गया.

 शिव की पूजा करने पर ट्रोल हुईं सारा
दरअसल सारा और विक्की की नई फिल्म 2 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की प्रमोशन के लिए सारा और विक्की लखनऊ में शिव मंदिर पहुंचे. जहां सारा व्हाइट टैक्सचर के सूट सलवार में काफी एलिगेंट दिख रही थीं. वहीं विक्की ब्राउन शर्ट और ब्लू पैंट में सोबर लुक में दिखे. दोनों ही एक्टर्स ने विधि-विधान से पूजा की और भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. मंदिर में दर्शन के बाद सारा अपनी तस्वीरों सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा – ‘जय भोलेनाथ’. दोनों की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुईं तो सारा के मुस्लिम फैन्स को ये पसंद नहीं आया और यूजर्स ने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.


यूजर्स ने उठाए सारा की परवरिश पर सवाल

एक यूजर ने सारा पर तंज कसते हुए लिखा – ‘आपकी परवरिश ठीक नहीं हुई है शायद इसलिए ही आप मंदिर में हाथ जोड़कर बैठी हैं.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कमेंट किया कि. ‘आपके पिता एक मुस्लिम हैं और मंदिर में पूजा कर रही हैं. शर्म आती है काश आपकी अच्छी परवरिश हुई होती.’


2 जून को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि सारा और विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में एक कपल की लव रिलेशन और डिवोर्स के इर्द गिर्द कहानी को बुना गया है. फिल्म में सारा सौम्या और विक्की कपिल का किरदार निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

लुक, स्टाइल और एक्टिंग हर चीज में बॉलीवुड स्टार्स को मात देते हैं Diljit Dosanjh, देखिए ‘चमकीला’ एक्टर की किंग वाली लाइफ की एक झलक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button