लाइफस्टाइल
सेंटोरिनी, ग्रीस (Santorini, Greece): सेंटोरिनी क्रिस्टल क्लियर वॉटर और ब्यूटीफुल सनसेट को लेकर फेमस यह जगह कपल्स के लिए काफी खास है. यहां की खूबसूरती आपका एक-एक लम्हा यादगार बना देगी.

बाली, इंडोनेशिया (Bali, Indonesia): बाली की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. यहां के जंगल, बीच, कपल्स के लिए कई रोमांटिक एक्टिविटीज मौजूद है. यहां आकर आप सर्फिंग और स्नॉर्कलिंग तक का लुत्फ उठा सकते हैं. रोमांटिक गेटअवे की तलाश यहीं आकर पूरी होती है.