सिरफिरे ने ली दो लोगों की जान…गांव वालों ने पकड़ कर उतारा मौत के घाट | UP Aligarh mentally sick mentally sick man three killed in village stwn

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक गांव में एक के बाद एक तीन हत्याओं के होने की वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. गांव में एक सिरफिर शख्स ने पहले दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद सिरफिरा वहां से भागने लगा तो गांववालों ने उसे घेर लिया और उस शख्स की गांव वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर का है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ संजीव सुमन ने बताया कि गांव में अचानक कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स घुस आया था. शख्स ने खेत में काम कर रहे 50 साल के लालाराम पर अचानक से हमला कर दिया. लालाराम जब तक कुछ समझ पाते वह घायल हो गए और वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. विक्षिप्त व्यक्ति ने लालाराम के ऊपर अपने कपड़े उतारकर डाल दिए और आग लगाने की कोशिश की.
दो लोगों की हत्या की
लालाराम की तब तक मौत हो चुकी थी. इस बीच गांववालों ने उसे भगाया तो वह निवर्स्त्र हालत में खेत पर काम कर रहे 50 साल के जफर के पास जा पहुंचा और जफर पर भी उसने डंडे से हमला कर दिया. मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने जफर को भी पीट-पीट कर मार डाला. तब तक वहां पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. उन्होंने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फिर दौड़ लगा दी.
ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति को आखिरकार पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार गांव वालों ने उस अज्ञात मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स को भी मार डाला. हालांकि इससे पहले वह दो लोगों की हत्या कर चुका था. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामला दर्ज किया गया है. मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.