उत्तर प्रदेशभारत

सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता संत…बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर CM योगी ने दिया बड़ा बयान – Hindi News | Cm yogi in chandauli no saint or yogi can ever be a slave to power baba kinaram

सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता संत...बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर CM योगी ने दिया बड़ा बयान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कोई संत, महात्मा व योगी कभी भी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता. बल्कि वह अपने कदमों पर समाज को चलने के लिए प्रेरित करता है. यही कार्य बाबा कीनाराम ने आज से 425 वर्ष पहले जन्म लेकर दिव्य साधना के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया था. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आयोजित 425 वें अवतरण समारोह में हिस्सा लेकर ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांताओं ने देश और समाज को बांटने में सफलता पायी. वहीं, संत और संन्यासी की सारी सिद्धि-साधना, राष्ट्रहित, समाज हित और मानव कल्याण में निहित होती है. सीएम योगी ने बाबा कीनाराम के श्रीचरणों में कोटि-कोटी नमन अर्पित करते हुए कहा कि मेरा कार्यक्रम तो सोनभद्र में था मगर उनकी कृपा से मुझे यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वे जन्म से ही एक दिव्य विभूति थे.

लोक कल्याण में सिद्धि का उपयोग

सीएम योगी ने कहा कि बाबा कीनाराम का जन्म एक कुलीन परिवार में हुआ था. उन्होंने साधना के माध्यम से सिद्धि प्राप्त की. सिद्धि प्राप्त करने के बाद अक्सर होता है कि व्यक्ति मद में कुछ नहीं देखता, किसी को कुछ नहीं समझता. लेकिन, बाबा ने अपनी साधना व सिद्धि का उपयोग राष्ट्र और लोक कल्याण के लिए किया. एक तरफ उन्होंने दलितों को आदिवासियों को और समाज के विभिन्न तबकों को जोड़ने का काम किया. उन्होंने बिना भेदभाव के एक ऐसे समाज की अलख जगाई, जो किसी संत, अघोराचार्य या योगी के द्वारा ही संभव था.

शाहजहां को लगाई थी फटकार

सीएम योगी ने कार्यक्रम में बाबा कीनाराम की जीवन से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उच्च कुलीन परिवार जन्म लेने के बाद भी उन्होंने बड़ी संख्या में जनजातियों और यहां के रहवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए. दूसरी तरफ, मुगलों को सबक सिखाने के लिए शाहजहां को भी डपटकर भगाने का कार्य उन्होंने किया था. उन्होंने उस समय के शासन को फटकार लगाई थी. ये चीजें दिखाती हैं कि एक संत और योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता. उनके चमत्कार के कई किस्से हैं.

काशी में क्रीं कुंड की स्थापना

उन्होंने भारत की सभी साधना विधियों को एक साथ जोड़कर काशी में क्रीं कुंड की स्थापना की. उनकी शक्ति और पवित्रता का प्रमाण हम सबके सामने है. सीएम योगी ने कहा कि जब चंदौली में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा था उस समय हमारे यहां के विधायक और सांसद ने प्रस्ताव रखा था कि बाबा के नाम पर कुछ होना चाहिए तो मैंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज से बेहतर क्या हो सकता है. ये हमारा सौभाग्य है कि पूज्य बाबा के नाम पर बन रहा मेडिकल कॉलेज अब लोगों के उत्तम स्वास्थ्य और आरोग्यता का माध्यम बनेगा.

लोकमंगल के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा

सीएम योगी ने कहा कि हममें भला कहां सामर्थ है, ये जो कुछ भी है वह बाबा की ही प्रेरणा से हो सका है. मुझे यहां आकर बेहद प्रसन्नता हो रही है क्योंकि समाज का हर तबका यहां आता है. उस समय बाबा कीनाराम द्वारा शुरू किए गए समाज सुधार के कार्यक्रमों को अघोर पीठ ने आज भी जारी रखा है. विधवा विवाह, स्त्री शिक्षा, कुष्ठ रोगियों की सेवा, दीन और दुखियों के साथ खड़ा होना, लोकमंगल के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने बाबा कीनाराम के प्रति सच्ची आस्था व निष्ठा का मार्ग प्रशस्त करेगा. याद रखें, हमारा हर काम देश के नाम होना चाहिए. राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ हमें कार्य करना होगा.

425 वां अवतरण समारोह

अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आयोजित 425 वें अवतरण समारोह में अघोराचार्य बाबा सिद्घार्थ गौतम राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार, रमेश जायसवाल, सूर्य मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष भीमानंद शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह तथा बाबा कीनाराम के अघोरपीठ से जुड़े भक्तगण उपस्थित रहे.

इनपुट-विवेक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button