लाइफस्टाइल
शिलांग (Shillong): हनीमून मनाने के लिए शिलांग भी सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की खूबसूरत घाटियां, नीला आकाश और सफेद झरने देख आप भी वाह करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. यहां बाजारों में रौनक ही रौनक होती है. देश में सबसे ऊंचे वॉटरफॉल, नोहकालीकाई वॉटरफॉल का लुत्फ उठाना खास होगा. यहां हनीमून मनाने का प्लान आप बना सकते हैं.

मनाली (Manali): मनाली की खूबसूरती के बीच लाइफ पार्टनर के साथ स्पेशल मोमेंट्स सेलिब्रेट करना बेहद ही यादगार होता है. यहां फूल के बगीचे, अद्भुत हरियाली और बहते झरने आपके हनीमून में चार-चांद लगा देगा. नए कपल्स के लिए मनाली एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां नेचर आपको एडवेंचर का लुत्फ उठाने का मौका देता है. आप पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसे एडवेंचर्स का आनंद उठा सकते हैं.