रेलवे स्टेशन से बच्ची चोरी, परिजनों के साथ सो रही थी; तभी ले भागा चोर… बचने के लिए तालाब में फेंका


पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शाहगंज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 से बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. परिजनों के साथ मासूम बच्ची सो रही थी. इस दौरान आरोपी चुराकर भागने लगा. मां के शोर मचाते ही आरोपी बच्ची को लेकर भागने लगा. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी उसके पीछे भागने लगे. जिसके बाद वह मासूम को लेकर प्लेटफॉर्म के किनारे स्थित पानी से भरे तालाब की जलकुंभी में छिप गया. पानी में दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई.
शाहगंज जंक्शन के पास तलाब में दम घटने से एक बच्ची की मौत हो गई है. अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर के रहने वाले कारिया लोना भीख मांगकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. बीती रात परिवार के साथ आजमगढ़ से शाहगंज पहुंचे. खाना खाने के बाद स्टेशन के पास स्थिति ओवर ब्रिज के नीचे सो गए थे. मच्छर काटने पर वह परिवार को लेकर प्लेटफार्म संख्या पांच पर जाकर सो गए.
प्लेटफॉर्म से बच्ची चुराकर भागा चोर
पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह लोग प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर सो गए. उसी दौरान एक युवक आकर उनकी एक वर्षीय बेटी को लेकर भागने लगा. शोर मचाने पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री और जीआरपी और आरपीएफ ने पीछा किया. बच्चा चोर मासूम को लेकर स्टेशन के बगल स्थित तालाब में बच्ची को फेंककर छिप गया. जिससे की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई.
देवरिया जाने वाला था आरोपी
घेराबंदी करने के बाद जब पुलिस और जीआरपी की टीम ने तालाब में उगी जलकुंभी में ढूंढना शुरू किया तो आरोपी उसी में छिपकर बैठा था. मासूम को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चा चोरी करने वाले युवक की पहचान सुग्रीव के रूप में हुई. पुलिस ने अनुसार वह बठिंडा से मुरादाबाद होकर शाहगंज पहुंचा था. उसे गोरखपुर से देवरिया जाना था. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्लेटफार्म नंबर 5 से लेकर भागा था बच्ची
रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी वाराणसी के डीएसपी कुंवर प्रताप सिंह ने शाहगंज जंक्शन पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आरोपी बठिंडा से शाहगंज आया था. उसे देवरिया जाना था. बीती रात प्लेटफार्म संख्या पांच पर सो रहे परिवार से उनकी एक वर्षीय बेटी को चुराकर भागने लगा था.