उत्तर प्रदेशभारत

‘रायबरेली से लड़ रहा हूं, लेकिन अमेठी का रहूंगा’, गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी | Amethi india alliance rally congress Rahul Gandhi speech bjp

'रायबरेली से लड़ रहा हूं, लेकिन अमेठी का रहूंगा', गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अमेठी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए वोट मांगने के लिए अमेठी पहुंचे. जिस दौरान समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे. राहुल गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं.

इस मौके पर अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी पहली बार मैं 42 साल पहले आया था, जब मैं 12 साल का था. उन्होंने कहा कि जो भी मैंने राजनीति में सीखा है वो अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है. जब मैं 12 साल की उम्र में आया था यहां सड़कें नहीं थी कोई विकास नहीं था. मैंने अपनी आंखों से अमेठी और मेरे पिता का रिश्ता देखा और वो ही मेरी भी राजनीति है. मैं अमेठी का आपका हूं , था और हमेशा रहूंगा.

संविधान की रक्षा पहला काम

राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत अलग है, पहली बार किसी राजनीति पार्टी ने कहा कि हम इस संविधान को खत्म कर देंगे, नष्ट कर देंगे, फेंक देंगे. संविधान को मंच से दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान गांधी जी कि, नेहरू जी की अंबेडकर जी की और भारत के सारे नागरिकों की देन है. कांग्रेस का पहला काम संविधान की रक्षा करना होगा. राहुल गांधी ने कहा संविधान प्रगति की नींव है और नरेंद्र मोदी इसी को नष्ट करना चाहते हैं.

गरीबों के लिए कांग्रेस का क्या प्लान

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए है, जिसका मतलब 24 साल का MNREGA का पैसा 22 लोगों के जैब में डाल दिया. राहुल गांधी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि हम करोड़ो लाखपति बना सकते हैं, उन्होंने कहा कि 4 जून को अमेठी के सारे गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे और उसके बैंक खाते में साल में 1 लाख रुपये जमा किया जाएगा. महीने का 8 हजार 500 रुपये दिए जाएंगे.

अमेठी के सारे किसानों का कर्जा माफ करके दिखाएंगे. किसानों को स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button