उत्तर प्रदेशभारत

राम मंदिर के प्रांगण में और 7 मंदिर बनेंगे, मंदिर निर्माण कमिटी के चेयरमैन ने कहा | AYODHYA NRIPENDRA MISHRA RAM TEMPLE CONSTRUCTION COMMITTEE CHAIRMAN ON SHRI RAM TEMPLE PRAN PRATISHTHA CEREMONY 22 JANUARY

राम मंदिर के प्रांगण में और 7 मंदिर बनेंगे, मंदिर निर्माण कमिटी के चेयरमैन ने कहा

नृपेंद्र मिश्रा

राम मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, आज मंदिर के निर्माण कार्य की सारी व्यवस्था देखनी है. मिश्रा ने कह है कि 2024 तक मंदिर का निर्माण हो जाएगा.

नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक सामाजिक समरसता के साथ मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए जुट जाना है. ऐसे में मंदिर की निर्माण कमिटी 23 जनवरी से नए उत्साह, नए कमिंटमेंट के साथ इस कार्य में जुट जाएगी. सात और मंंदिर, राम मंदिर के प्रांगण में बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

22 जनवरी के दिन कौन आएगा

कल, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है. यह मंदिर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में बना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत इस मौके पर मौजूद रहेंगे. राम मंदि के पक्ष में फैसला सुनाने वाले पांच जजों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है. साथ ही और भी कई गणमान्य लोग आने वाले हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button