यूपी में डील डन, मध्य प्रदेश में भी होगा सपा से गठबंधन, कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा सीट छोड़ी | Congress SP Uttar Pradesh Seat distribution Lok Sabha Election 2024 Ajay Rai Politics


अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी.
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील आज पक्की हो गई. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से 63 पर अखिलेश यादव की अगुवाई समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी जबकि 17 पर कांग्रेस उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे. सीट शेयरिंग पर बात पक्की होने के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डील डन होने की वजह से विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन मजबूत होगा.
कांग्रेस-सपा के नेताओं ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हमने सीट शेयरिंग के जरिए गैर-बीजेपी वोटों को बिखरने से रोकने की कोशिश की है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में हम प्रभावी तरीके से और लोकतांत्रिक पार्टियों के साथ लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं.
इन 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, कानपुर, बासंगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी.
सप-कांग्रेस नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें-
- उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि एक कमेटी बनाई गई. इस लोकसभा चुनाव में प्रभावी तरीके से लोकतांत्रिक पार्टियों को साथ लाकर बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं.
- अविनाश पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत लोकतंत्र को बचाने के लिए, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के एक कमेटी स्थापित की गई और चर्चा हुई कि लोकतांत्रिक पार्टी को साथ लेकर चले. आज यह निर्णय लिया गया है उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटो पर लड़ेगी. बाकी 63 सीटे, इसपर इंडिया गठबंधन के कोई भी उम्मीदवार हो, उनका हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देंगे.
- अविनाश पांडे ने कहा कि प्रियंका गांधी जी ने इस गठबंधन को अंजाम तक पहुंचाया. इसके लिए उनका आभार है.
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि BJP को सत्ता से बाहर करने के लिए गठबंधन किया है. सपा नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से बाहर करने में सक्षम होगा. इंडिया गठबंधन जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा.
- सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा किआज उचित समय पर गठबंधन के स्वरुप को रखा है. सपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिसाल पेश की है.
- सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कम समय बचा है. ऐसे में गठबंधन ने तय किया है कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी समेत किसानो के मुद्दों के साथ रहेगी.
- उत्तम पटेल ने कहा कि 2024 के चुनाव मेँ भाजपा का डटकर मुकाबला करेंगे. आने वाले समय मेँ शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम होंगे. सपा सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील रही है.
- खजुराहो की सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी, जबकि बाकी मध्य प्रदेश की बाकी सीटों पर कांग्रेस का समाजवादी पार्टी समर्थन करेगी.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.