यूपी के तीर्थ शहरों में लोगों की प्यास बुझाएगा मुफ्त जल सेवा केन्द्र, CM योगी के निर्देश पर नमामि गंगे की पहल | CM yogi adityanath namami gange free jal sewa kendra in all Pilgrimage city

तपती गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या समेत राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जल सेवा केंद्र बढ़ाने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्देश के मुताबिक जल जीवन मिशन इन शहरों में 3000 से अधिक जल सेवा केन्द्र चलाएगा. ये जल सेवा केन्द्र एक बड़े प्याऊ की तरह काम करेंगे. यहां राहगीरों, श्रद्धालुओं और आम जनों को गर्मी में पीने के लिए ठंडा साफ पानी मिल सकेगा. जानकारी के मुताबिक ये ये जलसेवा केन्द्र शहर के अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, बाजारों, मंदिरों और धार्मिक स्थानों के पास लगाए जाएंगे.
खास बात ये कि मुख्यमंत्री के निर्देश के तुरंत बाद प्रदेश में ये व्यवस्था शुरू हो गई है. सभी को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की ये सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी. पूरा खर्च जल जीवन मिशन से जुड़े NGO, कंपनियां और एजेंसियां उठाएंगीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नमामि गंगे विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने सभी शहरों में जल सेवा केन्द्र शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
अयोध्या में सबसे अधिक होंगे जल सेवा केन्द्र
अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ यूपी के ऐसे शहर हैं, जहां श्रद्धालुओं और राहगीरों की संख्या अधिक होती है. यहां 51 से अधिक जल सेवा केन्द्र बनाए जाएंगे. अयोध्या में राम मंदिर और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाने वाले सभी रास्तों पर हर 2 किलोमीटर की दूरी पर जल सेवा केन्द्र लगाए जाएंगे. जिससे श्रृद्धालुओं को गर्मी में किसी भी तरह की दिक्कत न हो. कुछ ऐसा ही उपाय वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में भी किया जाएगा. इसके अलावा छोटे जिलों में 40 जल सेवा केन्द्र शुरू किए जाएंगे.
गरीबों को घर से बाहर भी साफ और ठंडा पानी
यूपी सरकार के जल सेवा केन्द्रों का सबसे अधिक लाभ गरीबों को होगा. उन्हें बिना खर्च के घर से बाहर भी साफ ठंडा पानी मिल सकेगा. आमतौर पर सार्वजनिक जगहों पर जल सेवा केन्द्र न होने की वजह से पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इस कारण गरीब पानी नहीं खरीद पाता है, जिसकी वजह से उसे लू लगने का खतरा बना रहता है.