उत्तर प्रदेशभारत

‘मैं तहसीलदार हूं’… प्राइवेट कार में लाल नीली बत्ती लगा घूम रहे थे साहब, कटा चालान | Etawah Tehsildar roaming in private car with red and blue lights on, challan of five thousand issued traffic police

'मैं तहसीलदार हूं'... प्राइवेट कार में लाल-नीली बत्ती लगा घूम रहे थे साहब, कटा चालान

तहसीलदार की कार का पुलिस ने किया चालान

उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रैफिक पुलिस काफी चाक-चौबंध है. यहां एक तहसीलदार की गाड़ी पर लगी लाल-नीली बत्ती और सायरन के लिए उसका 5 हजार रुपए का चालान काट दिया. पुलिस ने बत्ती और सायरन को पहले हटाया और फिर उसे थाने में जमा कर लिया. इटावा एसएसपी के निर्देशन में पूरे जिले में वाहन चैकिंग की जा रही हैं जिसमें अब तक बड़े पैमाने पर हैवी हॉर्न, हूटर, सायरन, नीली-लाल बत्ती, काली फिल्म चढ़ी वाहनों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

इटावा में वाहन चैकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस ने तहसीलदार की एसयूवी ब्रिजा कार में लगा सायरन और लाल-नीली बत्ती हटवाकर उसको जब्त कर लिया है और पांच हजार रुपए का चालान भी काट दिया. दरअसल, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस के द्वारा दो पहिया चार पहिया और ओवर लोड वाहनों की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को एसएसपी आवास चौराहा से कचहरी मार्ग के पास एक ब्रीजा कार जा रही थी.

गाड़ी में लिखा था मजिस्ट्रेट

इस गाड़ी में मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था. उसके ऊपर लाल-नीली बत्ती और सायरन लगा हुआ था. पहले पुलिस ने कार में बैठे शख्स से जानकारी ली. जानकारी में शख्स ने बताया की उसका नाम आकाश यादव है. पुलिस ने तहसीलदार की कार से सायरन और नीली बत्ती हटवाई और सिविल लाइन थाने में जमा करवा दिया है. वहीं पुलिस ने 5 हजार रुपए का चालान भी तहसीलदार की गाड़ी का किया है. हालंकि चालान के समय गाड़ी में उनके ड्राइवर ही मौजूद थे.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एसएसपी बंगले से कचहरी जाने वाले मार्ग पर यह ब्रीजा कार जा रही थी. वाहन चेकिंग अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया जा रहा था. इसी के तहत गाड़ियों पर लगे हूटर, ब्लैक फिल्म, सायरन, लाल-नीली बत्ती इसके साथ ही ओवर लोड, सीट बेल्ट, हेल्मेट की चेकिंग की जा रही थी और उन पर कार्यवाई भी की गई. इसी के चलते गोवर्धन तहसील के तहसीलदार की गाड़ी का चालान और हूटर नीली बत्ती हटवाई गई है.

(रिपोर्ट- उवेश चौधरी, इटावा)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button