उत्तर प्रदेशभारत

‘मैं जलती रही, ससुराल हंसता रहा’… मौत से पहले महिला बता गई हैवानियत की दर्दनाक दास्तां

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक विवाहिता को जलाकर मारने का मामला सामने आया है. वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत से पहले महिला ने अपने बयान बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी थी. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर महिला के मायके वालों ने जिला अस्पताल के नजदीक स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर कार्यवाही की मांग की है.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के नजदीक स्टेट हाइवे पर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने रोड पर चक्का जाम लगा दिया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बताया कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार की रहने वाली आकांक्षा पांडेय को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी. जब उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया था उस वक्त वह बुरी तरह से झुलसी हुई थी.

2 नवंबर को जली थी महिला

यह मामला 2 नवंबर का बताया जा रहा है. मृतका आकांक्षा पांडे ने मौत से पहले बयान दिया कि ससुराल के लोगों ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगाई है. मृतका आकांक्षा पांडेय का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बता रही है कि सास, ससुर, पति, दोनों देवर उसे समय सभी मौजूद थे. आग लगने के बाद जब वह कमरे से भागने लगी तो इन लोगों ने कमरा बंद कर दिया. वह चिल्लाती रही लेकिन कोई उनके दर्द को नहीं सुना. इधर परिजनों द्वारा चक्का जाम करने की सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने किसी तरह नाराज परिजनों और लोगों को समझ कर आवागमन बहाल करवाया.

ससुर और पति से पूछताछ जारी

सीओ चारु द्विवेदी ने बताया कि बीते दो नवंबर को एक महिला को जली हुई हालत में ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में भर्ती किया गया था. महिला की रविवार शाम को मौत हो गई है. मृतका घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार की रहने वाली थी. कल शाम उसकी मौत हो गयी थी. मृतका के परिजन शव को लेकर वाराणसी से सोनभद्र जिला अस्पताल के सामने स्टेट हाईवे पर रखकर सड़क जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन करने लगे, परिजनों का कहना है कि दहेज को लेकर उनकी बेटी को जलाकर मार दिया गया. परिजन इसलिए भी नाराज थे कि मुकदमा लिखकर ससुराल पक्ष के किसी आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. इधर सीओ ने बताया कि पति और ससुर को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button