मेरठ: पैर पर बंधी जंजीर, शरीर पर जख्म… SSP से बोला पिता बेटा और बेटी से बचा लो साहब | UP Meerut man with tied chain SSP Office complaint against son daughter and son in law stwn


मेरठ में एसएसपी ऑफिस में पहुंचा जंजीर से बंधा हुआ पिता
कलयुगी औलादों से परेशान हो कर सोमवार को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग पिता मेरठ के कप्तान ऑफिस पहुंच गए. कप्तान ऑफिस में पहुंचकर अपनी ही बेटी, दामाद और बेटे पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया. बुजुर्ग पिता निरंगपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 16 बीघा जमीन को लेकर उनके बच्चे और दामाद उन्हें मारते-पीटते हैं. पिता का आरोप है कि उनके बच्चों ने ही पिछले एक महीने से उन्हें बंधक बनाकर कोठरी में रखा हुआ है.
पूरा मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा के रहने वाले निरंगपाल अपने बच्चो के अत्याचार से परेशान हो कर मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचे. जब निरंगपाल एसएसपी ऑफिस आए तो उनके पैरों में लोहे की जंजीरें बंधी हुई थीं. हाथ में एप्लीकेशन थी और आखों में आंसू. पीड़ित निरंगपाल ने अपने बच्चो पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका बेटा-बेटी और दामाद जमीन हड़पना चाहते हैं. पिता ने कहा कि उनके बच्चों ने ही उन्हें बंधक बनाकर रखा है.
निरंगपाल ने कहा, उनके साथ तीनों आए दिन मारपीट करते हैं और जान से मारना चाहते हैं. पीड़ित पिता निरंगपालने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले भी संबंधित थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. इसके बाद उनके बच्चों ने उन्हें जंजीर से बांधकर घर में ही बांध दिया. बच्चों ने उनका कहीं भी आना-जाना बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि किसी तरह से वो बंधन मुक्त हो कर आए हैं और इंसाफ की उम्मीद लगाए हैं.
जान से मारने का है प्रयास
पीड़ित निरंगपाल ने अधिकारियों को अपने साथ हुए दुर्व्यवाहर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि काफी दिनों से उनका दामाद अमित जो मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है, उनकी बेटी अन्नू, और बेटा विशाल उनके साथ मारपीट करते हैं. जान से मारना चाहते हैं ताकि जमीन अपने नाम कर सकें. पीड़ित ने बताया कि घर के एक कमरे में बंद कर के तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है.
जांच के दिए आदेश
पैर में बंधी जंजीर के साथ आए पीड़ित पिता निरंगपाल ने जब अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी तो अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए थाने को सख्त आदेश जारी कर दिए है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?