मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग ढही, 30 मजदूर अंदर दबे, बचाने के लिए NDRF रवाना | UP Muzaffarnagar Building collapsed many stuck debris NDRF rescue Operation stwn


मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरी, कई लोग मलबे में दबे
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढह गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग में कई मजदूर काम कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के अंदर 25-30 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है. वहीं स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं. घटनास्थल पर सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं.
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में यह बिल्डिंग स्थित है. रविवार दोपहर में अचानक से बिल्डिंग की छत ढह गई. बिल्डिंग की छत ढहने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मौके पर 4-5 जेसीबी बुलाई गईं हैं जिससे मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि अभी तक 12 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी भी कई मजदूरों के अंदर दबे होने की आशंका है. बाहर निकाले गए मजदूरों में से एक की मौत हो चुकी है. फिलहाल स्थानीय लोग मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर फिलहाल कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और मजदूरों को अंदर से निकालने के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं.
मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दर्जनों लोग शामिल हैं. अभी भी मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं घायल मजदूरों को बाहर निकालकर उन्हें हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया है. जहां पर उनके इलाज की व्यवस्था की गई है. इस पूरे मामले में सीएम योगी ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के आदेश दिए हैं, वहीं घायलों के लिए भी पुख्ता इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं.