उत्तर प्रदेशभारत
मारपीट, डकैती मामले में आजम खान दोषी करार, सजा का ऐलान बाकी | uttar pradesh dungarpur basti azam khan case mp mla court verdict


सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान
उत्तर प्रदेश के डूंगरपुर बस्ती में मारपीट, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने आज़म खान को दोषी करार दिया है. अभी इस मामले में सजा पर फैसला आना बाकी है लेकिन खान पर लगे आरोप सिद्ध हो गए हैं.
गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने को लेकर कई मुकदमे साल 2019 में दर्ज हुए थे.इस मामले में ठेकेदार बरकत अली ओर आजम खान आरोपी हैं. इन पर धारा 392, 504, 506, 452, 120B के तहत केस था.
खान पर इस तरह के कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए थे.आज कोर्ट में आज़म खान की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई.