मायावती ने मुसलमानों पर फोड़ा चुनाव में हार का ठीकरा, कहा अब सोच समझकर टिकट देंगे | BSP Chief Mayawati reacts on muslim over lok sabha election 2024 result defeat


बीएसपी प्रमुख मायावती
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर बसपा प्रमुख मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुस्लिमों पर हार का ठीकरा फोड़ा है. मायावती ने कहा कि भविष्य में सोच समझकर फैसला लेंगे. मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का खास अंग मुस्लिम समाज उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद भी बसपा को ठीक से नहीं समझ पा रहा है. तो अब ऐसी स्थिति में आगे इनको सोच समझकर ही चुनाव में पार्टी के द्वारा मौका दिया जाएगा. ताकि पार्टी को आगे भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान न हो.
बसपा चीफ ने कहा कि इस चुनाव में खासकर उत्तर प्रदेश पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थीं और यहां जो परिणाम सामने आया है, यह भी जनता के सामने है. हमारी पार्टी इसको गंभीरता से लेकर हर स्तर पर गहराई से सही विश्लेषण करेगी और पार्टी के हित में जो भी जरूरी कदम होगा, उसे उठाएगी.
05-06-2024-BSP PRESS NOTE- LOK SABHA POLL RESULT REACTION pic.twitter.com/iUYELFPnCM
— Mayawati (@Mayawati) June 5, 2024
यूपी में बसपा को बड़ा झटका, खाता भी नहीं खुला
मायावती ने कहा कि मुसलमानों ने हमे वोट नहीं दिया जबकि मैंने हमेशा इन्हें टिकट दिया. उन्होंने कहा कि मेरी अपनी जाति ने बीएसपी को वोट किया. मायावती को यूपी के नतीजों से बहुत बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी यूपी में एक भी सीट नहीं जीत पाई है. यूपी में बसपा का वोट प्रतिशत 9.39 है. वहीं, अगर देश की बात करें तो पूरे देश में बीएसपी का वोट प्रतिशत केवल 2.04 है.
मायावती ने 23 मुस्लिमों को दिया था टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 में मायावती ने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बसपा ने उत्तर प्रदेश में 23 मुस्लिम और 15 ब्राह्मणों को टिकट दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 6 टिकट मुस्लिमों को दिया था. बसपा चीफ मायावती 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया था. मगर चुनाव में उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.