उत्तर प्रदेशभारत
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने मऊ कोर्ट में किया सरेंडर, हेट स्पीच केस में था फरार | mafia mukhtar ansari son umar ansari surrender in mau court over hate speech case stwas


मऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में उमर अंसारी ने किया सरेंडर.
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बुधवार को मऊ जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उमर अंसारी हेट स्पीच सहित तीन मामलों में 19 महीने से फरार चल रहा था. आज दोपहर उमर अंसारी ने मऊ जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट की जज श्वेता चौधरी की अदालत में सरेंडर किया. वहीं उमर अंसारी के वकील कोर्ट के अंदर फिलहाल बेल के लिए लगे हुए हैं. हालांकि अभी तक बेल पर कोई फैसला नहीं आया है.
खबर अपडेट की जा रही है.