मांगे 20 लाख…गन्ने के खेत में बंधक था कारोबारी, पुलिस ने कैसे ढूंढ निकाला? | Hardoi Police rescued kidnapped businessman Criminal shoot-stwd


पुलिस ने एक आपराधी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में किडनैप व्यापारी को छुड़ा लिया गया है. 4 दिन पहले व्यापारी को किडनैप किया गया था. इस घटना के बाद से हरदोई की कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए थे. अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार व्यापारी को कार में बिठाकार किडनैपिंग की थी. इसके बाद से व्यापारी को किसी अज्ञात स्थान पर ले गए. दिनदहाड़े व्यापारी की गिरफ्तारी से शहर में सनसनी फैल गई थी.
वहीं, अब पुलिस प्रशासन ने किडनैप व्यापारी को गन्ने के खेत से अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. कुछ अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे हैं. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
बाइक को ठोकर मारकर किया किडनैप
किडनैपिंग की ये वारदात जिले की पाली थाना इलाके के वारी गांव की है. यहां के रहने वाले कपड़ा व्यापारी को पुलिस ने अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता पाई है. मंगलवार को कपड़ा कारोबारी रवेंद्र मिश्रा अपनी दुकान से घर जा रहे थे. तभी कार सवार अपहरण कर्ताओं ने फिल्मी अंदाज में व्यापारी की बाइक को ठोकर मारते हुए. उनका अपहरण कर लिया था. यह सब इतनी रफ्तार में हुआ कि जब तक शोर शराबा तब तक आरोपी बदमाश व्यापारी को लेकर फरार हो चुके थे.
ये भी पढ़ें
पुलिस को व्यापारी का चश्मा और जूता मिला
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद में मौके से व्यापारी की बाइक, चश्मा और जूते बरामद हुए थे. परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात अपहरण कर्ताओं पर केस दर्ज किया गया. अपराधियों ने परिजनों को फोन कॉल करके 20 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी. मामला गंभीर होते ही पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ में भी मामले की कमान संभाली हुई थी.
अपराधियों ने पुलिस पर ही की फायरिंग
अपहरण कर्ताओं के द्वारा बताई गई रकम को लेकर पुलिस ने जाल बिछाते हुए गन्ने के खेत तक जा पहुंची. पुलिस ने गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया. अपने को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कारर्वाई की और एक अपराधी के पैर में गोली जा लगी. घायल अपराधी की पहना विशाल वर्मा के रूप में हुई है, जो कि बाराबंकी जिले का रहने वाला एक शातिर बदमाश है. यह अफराधी पिज्जा डिलीवरी का भी काम करता है.
पुलिस की कार्रवाई के बाद व्यापारी रवेंद्र मिश्रा को सकुशल गन्ने के खेत से निकाला गया और परिजनों को सौंप दिया गया. इधर पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
अपराधियों पर पहले से मामले दर्ज
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि हाल ही में व्यापारी ने एक बड़ी से जमीन खरीदी थी. उसी की पुरानी रंजिश भी चली आ रही थी. विशाल वर्मा और रविकांत मिश्रा ने मिलकर व्यापारी के अपहरण की साजिश रची थी. यह दोनों लखनऊ में एक साथ रहकर पहले नौकरी कर चुके हैं. अपहरण करने के बाद में व्यापारी की हाथ पैर बांधकर उसे गाने के खेत में डाल दिया था. गोली लगने से घायल विशाल वर्मा पर पहले से ही अपहरण और लूट जैसे कई मामले बाराबंकी में दर्ज हैं. फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.