मां के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, सामने आई वजह; गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में मिला था शव | Gautam Buddha University Women Dead Body case husband killed wife with mother Police arrested accused


सास और पति ही निकले महिला के कातिल
यूपी के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय में बीते दिनों एक कत्ल से सनसनी फैल गई थी. यहां छह मई को विश्वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिला था. गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में एम ब्लाक के ऊपर बने सीमेन्टड वाटर टैंक में ये शव मिला था. सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.
अब पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को शुरुआती जांच और पड़ोसियों से पूछताछ में यह बात पता चली की महिला की ये शव किसी कौशल नाम की महिला का है. कौशल कपिल की पत्नी थी और दनियागंज गांव की रहने वाली थी. लेकिन, जांच में पता चला की कपिल की पत्नी कौशल तो अपने घर पर मौजूद है. कौशल ने बताया कि वह कपिल से झगडे़ और पारिवारिक कलह के चलते करीब एक साल से कपिल से अलग अपने मायके में रह रही है.
मृतिका की हुई पहचान
महिला ने बताया की कपिल ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है और उसी के साथ रहता है. इस पर पुलिस ने सीमेंटड वॉटर टैंक से बरामद अज्ञात महिला को पहचानने के लिए बहुत प्रयास किये. इसके बाद मृतका की पहचान पूनम यादव के रुप में हुई जो साल 2015 से कपिल के साथ रह रही थी. ये दोनों पति-पत्नी थे.
मृतका के परिजनों को दी गई सूचना
पहचान के बाद मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी जिन्होंने आकर मृतका की पहचान कर ली और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया. मृतका पूनम यादव, कपिल और उसकी मां सुमित्रा के साथ गौतमबुद्ध युनिवर्सिटी के एम ब्लाक के एफ-53 में रहती थी. 5 मई की रात में पूनम का कपिल और उसकी मां सुमित्रा से झगड़ा हो गया था.
सास और पति ने मिलकर की हत्या
उस झगडे़ के दौरान कपिल ने अपनी दूसरी पत्नी पूनम को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गला पकड़ कर सिर को जमीन पर पटक दिया. कपिल की मां सुमित्रा ने पूनम के पैर पकड़ रखे थे. पूनम की मौत हो जाने के बाद दोनों पूनम के शव को छिपाने के लिए शव को तीसरी मंजिल तक लेकर गए और पानी के टैंक में छिपाकर फरार हो गये. दोनों आरोपियों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.