उत्तर प्रदेशभारत

मरीज को लाने के वक्त स्टार्ट ही नहीं हुई हाइटेक एंबुलेंस, बीच सड़क पर धक्का देने लगे लोग

मरीज को लाने के वक्त स्टार्ट ही नहीं हुई हाइटेक एंबुलेंस, बीच सड़क पर धक्का देने लगे लोग

एंबुलेंस को धक्का दे रहे लोग

उत्तर प्रदेश के जालौन में मरीजों के लिए सरकार की ओर से जो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात की दी गई थी उसकी हालत बिगड़ती देखी जा रही है. ये नजारा जालौन के उरई में देखने को मिला, जहां मरीज को लेने जा रही एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की बीच रास्ते में खड़ी हो गई. स्टार्ट न होने पर एंबुलेंस में तैनात कर्मचारी नीचे उतरे और धक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश करने लगे. मगर वह स्टार्ट नहीं हो सकी जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का वायरल वीडियो उरई कोतवाली क्षेत्र के बीएसए कार्यालय के पास का है. बताया गया कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस UP32BG-8122 रविवार को मरीज की सूचना मिलने के बाद मरीज को लेने के लिए जा रही थी. जैसे ही वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास पहुंची तभी अचानक बंद हो गई. बंद होने पर उसके चालक ने सेल्फ स्टार्ट लगाकर चालू करने की कोशिश की मगर एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. बाद में एंबुलेंस में बैठे कर्मचारी खुद उतरकर नीचे आए और आगे से धक्का देकर एंबुलेंस को स्टार्ट करने की कोशिश की.

नहीं स्टार्ट हुई एंबुलेंस

इतना सब करने के बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हो सकी. थक हारकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एंबुलेंस में पीछे से धक्का लगाकर उसको स्टार्ट करने की भरसक कोशिश की. मगर एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हो सकी. एंबुलेंस के स्टार्ट न होने पर वहां मौजूद लोगों ने धक्का देकर कई बार उसका इंजन चालू करने की कोशिश की मगर वह स्टार्ट नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने इस धक्का परेड एंबुलेंस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

प्रशासन जांच में जुटा

एंबुलेंस के वीडियो ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के उन दावों की पोल खोल दी है, जो लगातार सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बेहतर होने की बात जगह-जगह कहते हैं. वहीं इस मामले में सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच करवा रहे हैं कि एंबुलेंस में क्या कमी आई और किन परिस्थितियों में उसको धक्का देना पड़ा. वहीं गनीमत तो यह रही कि इस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button