उत्तर प्रदेशभारत

मथुरा: जन्माष्टमी पर व्रत खोला… कुट्टू के आटे से बना प्रसाद खाया, 80 लोगों की बिगड़ी तबीयत – Hindi News | Mathura Janmashtami ate prasad made from buckwheat flour, people in hospital stwr

मथुरा: जन्माष्टमी पर व्रत खोला... कुट्टू के आटे से बना प्रसाद खाया, 80 लोगों की बिगड़ी तबीयत

कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी तबीयत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कुट्टू के आटे से बना प्रसाद खाने से 80 लोग बीमार हो गए. इनमें से कुछ लोगों को तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां कुछ लोगों की गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बीमार लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के 4 गांवों में फूड पॉइजनिंग की घटना सामने आई है. गांववालों ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर लोगों ने व्रत रखे थे. इसके बाद व्रत जब उन्होंने खोला तो कुट्टू के आटे का प्रसाद खाया. फिर कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी. व्रतियों को तेज पेट दर्द होने लगा. उन्हें उल्टियां होने लगीं.

कुट्टू का आटे से बना था प्रसाद

बीमार लोग मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के परखम, बरोदा, मिर्जापुर और मखदूम खैरट गांव के बताए जा रहे हैं. गांववालों बताया कि इलाके में कुछ दुकानें हैं, जहां से व्रतियों ने कुट्टू का आटा खरीदा था. आशंका जताई जा रही है कि आटा की गुणवत्ता खराब हो सकती है, या ये भी संभव है कि आटे में कोई जहरीला पदार्थ मिला हो. गांववालों ने मांग की है कि इन दुकानों के खिलाफ अभियान चलाकर इनके सामान के गुणवत्ता की जांच हो.

क्या कुट्टू के आटे में हुई मिलावट? गांववालों में आक्रोश

गांववालों का आरोप है कि हो सकता है कि दुकानदारों ने ही कुट्टू के आटे में कोई मिटावट की हो. इस घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है. गांववालों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सवाल यह उठता है कि आखिर जिले में खाद्य विभाग क्या कर रहा है. दो-तीन महीने पहले भी इसी तरह की घटना देखने को मिली थी, जिसमें कई दर्जन लोग बीमार हुए थे. लेकिन फिर से इलाके में मिलावटी सामान बिकने शुरू हो गए. सीएचसी के डॉक्टरों ने कहा कि लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है. अस्पताल में भर्ती लोगों ने पेट दर्द की शिकायत की है. इनका इलाज चल रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button