उत्तर प्रदेशभारत

भाई है आईपीएस, क्लर्क की नौकरी लगवा देंगे… झांसा देकर महिला सिपाही से लाखों ठगे | woman constable anti-narcotics was cheated of Rs 2 lakh by promising to get her a job as a clerk-stwn

भाई है आईपीएस, क्लर्क की नौकरी लगवा देंगे... झांसा देकर महिला सिपाही से लाखों ठगे

एंटी नारकोटिक्स में तैनात महिला सिपाही से की 2 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला सिपाही के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक ठग ने अपने भाई को आईपीएस अफसर और फूफा को अल्पसंख्यक विभाग का सचिव बताकर एंटी नारकोटिक्स में तैनात महिला सिपाही से दो लाख रुपये की ठगी कर दी. महिला सिपाही का आरोप है कि ठग करने वाले व्यक्ति ने महिला सिपाही के भाई को सरकारी मदरसे में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. लेकिन जब काफी समय बीत गया और महिला सिपाही के भाई की नौकरी नहीं लगी तो उसे ठगे जाने का शक हुआ. इस पर जब महिला सिपाही ने पैसे वापस मांगे तो ठग ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. फिलहाल, महिला सिपाही ने थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, बरेली के एनएनटीएफ यूनिट में सीबीगंज में एक महिला सिपाही रिजवाना राव की तैनाती की गई है. महिला सिपाही का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान एक साल पहले उसकी जान पहचान प्रतापगढ़ जिला के कुंडा के रहने वाले हर्षशुक्ला से हुई थी. उसके बाद महिला सिपाही उससे बात किया करती थी. हर्ष ने बताया कि उनका एक घर छत्तीसगढ़ में है और वहां उनके भाई आईपीएस हैं. हर्ष शुक्ला ने यह भी बताया कि उनके फूफा सरस्वती त्रिपाठी अल्पसंख्यक विभाग में सचिव पद पर तैनात हैं. वह सरकारी मदरसो में संविदा पर क्लर्क के पदों पर लोगों की नौकरी लगवाते हैं.

कुछ समय बाद सरकारी पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी. जिस पर इन्हीं लोगों को वरीयता देकर स्थाई कर दिया जाएगा. मैं भी आपके भाई की नौकरी क्लर्क के पद पर लगवा दूंगा. इसमें दो लाख का खर्च आएगा. महिला सिपाही को नौकरी वादा करके दो लाख रुपये ऐंठ लिए. पैसे देने के बाद जब काफी समय तक नौकरी नहीं लगी तो महिला सिपाही ने हर्ष से फोन पर बात की और कहा कि नौकरी नहीं लगी है तो पैसा वापस कर दीजिए, लेकिन हर्ष ने पैसे वापस नहीं किया.

ये भी पढ़ें

जान से मार देंगे कहकर कर दिया फोन बंद

यहां तक कि उसने महिला को जान से मारने की धमकी दे दी. कुछ महीने बाद उसने जब फिर से फोन किया तो फोन उठाना भी बंद कर दिया. इससे परेशान होकर महिला सिपाही ने थाना सीबीगंज में हर्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब हर्ष के मोबाइल पर संपर्क करना चाह उसका मोबाइल लगातार बंद जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने हर्ष के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button