उत्तर प्रदेशभारत

भगवान राम की ससुराल से अयोध्या पहुंचा ‘सनेश’, 3 हजार उपहार में क्या क्या? | Ram Temple Sanesh Gift reached Ayoddhya Lord Ram in laws house Nepal Janakpur

भगवान राम की ससुराल से अयोध्या पहुंचा 'सनेश', 3 हजार उपहार में क्या-क्या?

अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अब नजदीक है. 22 जनवरी को मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में अयोध्या में तरह-तरह की तैयारियां चल रही हैं. राम की ससुसराल यानी जनकपुर से कई तरह के उपहार अयोध्या भेजे गए हैं. नेपाल के जनकपुर से आई महिलाओं ने कहा कि कल तक हमारी बेटी टेंट में थी. अब अपने घर में आ रही है. मेरी बेटी का गृह प्रवेश है. मेरे पास जो कुछ भी है, मैं उसे अपनी बेटी का घर भरना चाहती हूं. टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए जनकपुर से आईं रामा पाडेय का गला भर आया.

आमतौर पर वधूपक्ष की ओर से जो उपहार भेजा जाता है. उसे सनेश अथवा भार कहते हैं. इसमें जरूरत की सभी वस्तुओं को शामिल किया जाता है. इस बार सनेश में खाने का सभी सामान और ड्राई फ्रूट शामिल है. साथ ही भगवान के भार में चांदी के बरतन, सोने के आभूषण और तरह-तरह के गहने जेवर भेजे गए हैं.

इसमें भगवान ने जिस धनुष को स्वयंवर के लिए तोड़ा था. उसका भी सांकेतिक स्वरूप चांदी का लेकर आए हैं. सोने की खड़ाऊं और मिथिला का पान और मछली हर कुछ रामलला के सनेश में शामिल है. भगवान राम की ससुराल जनकपुर से अयोध्या पहुंचे लोगों का जमकर स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें

कहां से आया सनेश?

श्रीराम जी के ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से कारसेवकपुरम तीन हजार भार (सनेश) पहुंचा है. श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व भारत ही नहीं विश्व के अनेक देश भी अपने लला को उपहार समर्पित कर रहे हैं. जब उपहार उनके ससुराल से पहुंचे तो यह और भी रोचक हो जाता है. जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर नेपाल राष्ट्र से निकली भार सनेश यात्रा शनिवार को लगभग तीन दर्जन वाहनों से रात्रि कारसेवकपुरम पहुंची. इसमें पांच सौ से ज्यादा रामलला के ससुराल पक्ष के भक्त गण शामिल हैं, जो अपने साथ तीन हजार से ऊपर उपहार भी लेकर आए हैं. इसमें फल मिष्ठान, सोना, चांदी आदि शामिल है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button