उत्तर प्रदेशभारत

बारिश, बर्फबारी…इन राज्यों में बदला मौसम, इस साल सबसे ठंडी रही दिल्ली | Weather Updates Delhi coldest day year 2023 rain alert in many states

बारिश, बर्फबारी...इन राज्यों में बदला मौसम, इस साल सबसे ठंडी रही दिल्ली

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के चपेट में है. दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार और पंजाब के तापमान में दिन पर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सीजन की सबसे अधिक ठंड रही. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि इस साल की ठंड का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है. दिल्ली का अधिकतम तापमान गुरुवार को 24.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिन दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहेगा.

कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली का प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं. वह चिंताजनक हैं. दिल्ली का AQI लेवल अभी भी 300 के ऊपर बना हुआ है, जिसे बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है.

पहाड़ों में बर्फबारी और शीत लहर

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों की बात करें हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों में शीत लहर भी चल रही है. पहाड़ों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. इसको लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट भी जारी कर रहा है. पहाड़ों में बर्फबारी और शीत लहर के चलते मैदानी इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

इन राज्यों में होगी जमकर बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 15 से 17 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही 16 और 17 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु और केरल में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि अगले 4-5 दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाने की कोशिश, अस्पताल में किया गया भर्ती

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button