बस्ती में वार्ड बॉय बना सर्जन, महिला का ऑपरेशन करते बनाया वीडियो; वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाया | basti ward boy become surgeon operate woman patient in hospital video post on his whatsapp status stwj


वार्ड ब्वाय ने किया महिला का ऑपरेशन
कई ऐसी खबरें सामने आई हैं कि जहां डॉक्टर की जगह वार्ड ब्वाय ने ही मरीजों का इलाज कर दिया. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बस्ती से, जहां वार्ड ब्वाय ने सर्जन बनकर महिला का ऑपरेशन कर दिया. इस पूरे मामले के वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा रहै कि वार्ड ब्वाय महिला का ऑपरेशन कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया स्थित बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड आई सेंटर की करतूत उस समय उजागर हो गई, जब इस अस्पताल में एक वार्ड ब्वाय ने एक महिला का ऑपरेशन करते हुए वीडियो बना लिया, वीडियो में वार्ड ब्वाय महिला का ऑपरेशन करते हुए दिख रहा है. इस बात की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को हुई तो विभाग पूरी तरह से एक्शन में आ गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
ऑपरेशन करते वार्ड ब्वाय ने बनााय वीडियो
वहीं महिला का विडीयो बनाने के बाद वार्ड ब्वाय ने वीडियो को अपने वाट्एप के स्टेटस पर लगा दिया, इस दौरान जब कुछ लोगों ने वार्ड ब्वाय का ऑपरेशन करते हुए उसका स्टेटस देखा तो लोग हैरान रह गए. इस बीच किसी ने उसके स्टेटस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला लोगों की नजर में आ गया. योग्य डॉक्टर के बजाय अस्पताल के वार्ड बॉय से ऑपरेशन कराने का विडियो सामने आने के बाद अस्पताल संचालक के हाथ पांव फूलने लगे जिसके बाद सीएमओ ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है.
ये भी पढ़ें
CMO ने दिए जांच के आदेश
इस मामले को लेकर जब अस्पताल संचालक संजय गौतम से बात की गई, तो उन्होने बताया कि उन्हें इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है. वहीं जब सीएमओ डॉ रमाशंकर दुबे से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एमओआईसी को स्टाप को जांच के लिए भेजा है, जैसे ही रिपोर्ट आएगी तो अस्पताल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.