उत्तर प्रदेशभारत

बदायूं डबल मर्डर: हत्या के बाद बच्चों की मां से बोला साजिद ‘आज काम पूरा हो गया’ | Badaun Double Murder case children killer Sajid told mother Today work completed-stwma

बदायूं डबल मर्डर: हत्या के बाद बच्चों की मां से बोला साजिद 'आज काम पूरा हो गया'

बच्चों की हत्या से मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

बदायूं में दो नाबालिग भाइयों की गला काट कर हत्या कर दी गई. इस वारदात का मुख्य आरोपी साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. जबकि दूसरा आरोपी जावेद फरार है. साजिद और जावेद सगे भाई हैं. अपने दो बेटों की हत्या के मामले में विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. सिविल लाइन इलाके में FIR दर्ज की गई है. बदायूं में विनोद के घर के सामने ही साजिद की नाई की दुकान है. बीते मंगलवार को शाम सात बजे अपने भाई जावेद के साथ साजिद विनोद के घर पहुंचा. उस समय विनोद अपने घर पर नहीं थे.

विनोद की पत्नी संगीता और उनकी मां मुन्नी देवी घर पर थे. विनोद के तीनों बेटे भी घर पर ही थे. बडे बेटे आयुष की उमर 13 साल, मंझले बेटे पीयूष प्रताप की उम्र 9 साल और छोटे बेटे आहान प्रताप की आयु 6 साल है. साजिद और जावेद मोटर साइकिल से विनोद के घर पहुंचे थे. साजिद घर के अंदर चला गया. जावेद बाहर ही मोटर साइकिल लेकर खड़ा रहा. साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से कहा कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है. डॉक्टर ने रात 11 बजे का समय दिया है.

साजिद ने मांगे थे 5 हजार रुपये

साजिद ने कहा कि उसे बहुत घबराहट हो रही है. उसने संगीता से पांच हजार रुपये मांगे. पैसा लाने की बात कह कर संगीता अंदर चली गई. इसी दौरान साजिद ने विनोद के मंझले बेटे पीयूष से पुड़िया लाने को कहा. वो पुड़िया लाने चला गया. मन घबराने के बहाने साजिद घर की छत पर पहुंच गया. संगीता के छोटे बेटे अहान को भी वो अपने साथ छत पर लेकर चला गया. साजिद ने अपने भाई जावेद को भी घर के अंदर बुला लिया. साजिद और जावेद संगीता के बड़े बेटे और छोटे बेटे को लेकर छत पर पहुंचे. पैसे लेकर संगीता कमरे से बाहर आई तो उसने देखा साजिद और जावेद सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे.

ये भी पढ़ें

संगीता को देख बोला, ‘आज हमने अपना काम पूरा कर दिया है.’

साजिद के हाथ में खून लगा चाकू भी था. दोनों ने संगीता को देखते ही कहा आज हमने अपना काम पूरा कर दिया है. ये सब देख सुन कर संगीता डर गई. उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. इसी दौरान संगीता का मंझला बेटा पीयूष पुड़िया लेकर अंदर आ गया. साजिद ने उस पर चाकू से हमला किया. लेकिन इसी बीच मोहल्ले के आस पास के लोग जमा हो चुके थे. साजिद ने चाकू से पीयूष पर हमला किया. तो वो जान बचा कर भागा. भीड़ ने साजिद को पकड़ लिया. लेकिन इसी हंगामे के दौरान जावेद भाग निकला.

पुलिस ले रही एसटीएफ की मदद

संगीता जब छत पर पहुंची तो उसने देखा उसके दोनों बेटे खून से लथपथ थे. तब तक कई पड़ोसी भी छत पर पहुंच चुके थे. संगीता के बेटों आयुष और आहान की मौत हो चुकी थी. भीड़ ने साजिद को पुलिस के हवाले कर दिया था. विनोद का दावा है कि साजिद और जावेद से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी. विनोद और संगीता समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आख़िर उनके बेटों की हत्या क्यों की गई है. साजिद पुलिस मुठभेड़ में मंगलवार रात को ही मारा गया है. हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. जावेद को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं. एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button