बदले गए प्रतापगढ़ के 3 रेलवे स्टेशनों के नाम, जानें अब क्या होगी इनकी नई पहचान | up pratapgarh three railway stations name changed know about its new name stwas


प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया गया है.Image Credit source: TV9
उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. ये तीनों रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ जिले के हैं. प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है. बता दें कि रेलवे नवरात्रि से पहले इन स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी कर रहा था. वहीं गुरुवार रात रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी.
केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अनु सचिव उन्नी कृष्णन टी ने 10 अप्रैल को प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले स्टेशन अंतू, प्रतापगढ़ जंक्शन और बिशनाथगंज का नाम बदलने के आदेश जारी किए थे. रेलवे ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन रेलवे स्टेशनों का नाम बड़ा होने के चलते इनके कोड बनाने में दिक्कत आ रही थी.
ये भी पढ़ें- नहीं मिला गुंडा टैक्स तो BJP विधायक के करीबी ने खोद डाली 7 KM लंबी सड़क, CM योगी बोले- खोदने वालों से ही होगी वसूली
प्रतापगढ़ जिले के ये तीनों रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आते हैं. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया था कि विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद इनके नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन कोड बनाने में दिक्कत आ रही थी. कोड में कुछ बदलाव करने को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया था. वहीं गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद इनका नया कोड भी बना दिया गया है.
अब तीनों रेलवे स्टेशनों का होगा ये नया कोड
मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का नया कोड MBDP, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA, शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ होगा. अब इन नामों से सर्च करने पर इन रेलवे स्टेशनों के बारे में जानकारी मिलेगी.