बच्चे को लगाया एक्सपायर्ड इंजेक्शन, मौत के बाद पिता ने की शिकायत, बौखलाए डॉक्टर ने धक्के मारकर भगाया | Barabanki Child Dies by Expiry date injection and medicine, doctor throws father out of hospital


3 महीने के बच्चे को लगाया एक्सपायर इंजेक्शन
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन और दवा देने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि एक्सपायरी दवाओं के कारण ही बच्चे की मौत हुई है. बच्चे के पिता का आरोप है कि जब उन्होंने इस बात की शिकायत निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर से की तो डॉक्टर ने उसको धक्के मारकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि मामूली परेशानी के बाद परिजनों ने इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पर एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन और दवा देने से बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.
निजी अस्पताल में भर्ती था बच्चा
पूरा मामला बाराबंकी जनपद में मोहम्मदपुर खाना क्षेत्र का है. यहां सूरतगंज ब्लॉक के पथरापुर गांव में रहने वाले राजेश कुमार ने अपने बेटे आर्यन को इलाज के लिए डॉक्टर सहगल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. बच्चे के पिता राजेश ने बताया कि शुक्रवार 12 जुलाई को उन्होंने अपने बच्चे आर्यन को इलाज के लिए डॉक्टर सहगल के फतेहपुर में स्थित निजी क्लीनिक में सुबह 8 बजे भर्ती कराया था. राजेश ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डॉक्टर सहगल ने उनके बेटे आर्यन का इलाज किया. इसी दौरान शाम 5 बजे बच्चे के शरीर में इंफेक्शन फैल गया.
बच्चे के पिता ने लगाया गंभीर आरोप
आर्यन के पिता राजेश का कहना है कि डॉक्टर ने उनके बेटे को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन और दवा दी थी जिससे उसके पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया और शाम 5 बजे के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने के साथ ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद जब पिता ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत डॉक्टर सहगल से की तो उन्होंने उन्हें धक्के मार कर अपने अस्पताल से बाहर निकाल दिया. बच्चे के पिता राजेश कुमार ने पूरी मामले की लिखित तहरीर देते हुए मोहम्मदपुर खाला पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सीएमओ अवधेश यादव का कहना है कि बाराबंकी से टीम गठित करके इसकी जांच करने के बाद में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.