उत्तर प्रदेशभारत

पान खाकर पड़ोसी के घर के बाहर थूका, गुस्साए युवक ने धारदार हथियार से ली जान | Sitapur paan masala spat outside his neighbour house angry man murder sharp weapon-

पान खाकर पड़ोसी के घर के बाहर थूका, गुस्साए युवक ने धारदार हथियार से ली जान

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पान मसाला खाकर पड़ोसी के घर के बाहर थूकना भारी पड़ गया. थूकने से शुरू हुआ वाद विवाद जानलेवा हमले पर उतर आया. पड़ोसी युवक ने मसाला खाकर थूकने वाले व्यक्ति पर नुकीली चीज से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे लहुलुहान कर दिया. घायल अवस्था में युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हमलावर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह पूरा मामला सिविल लाइन चौकी क्षेत्र स्थित आंबेडकर नगर कालोनी का है. जहां 28 वर्षीय अनुराग मंगलवार की देर रात पान मसाला खाकर घर पहुंचा था. इस दौरान अनुराग ने पड़ोसी युवक नरेंद्र मोहन उर्फ लकी के घर के बाहर थूक दिया. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.

मारने के बाद मौके से फरार हुआ हत्यारा

विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी युवक नरेंद्र ने किसी नुकीली चीज से अनुराग पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे लहुलुहान कर दिया. मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल युवक के परिजनों ने तत्काल अनुराग को लेकर जिला अस्पताल गए. जहा उसको इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान गई जान

इलाज के दौरान जब अनुराग की हालत ठीक नहीं हुई तो जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनुराग के मामले में जांच शुरू कर दी. अनुराग की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा भी काटा. शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाराज परिजनों का शांत कराया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया.

पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पान मसाला घर के बाहर थूकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. अनुराग के ऊपर उसके पड़ोसी नरेंद्र ने किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया. पहले 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अब धारा बदलकर 302 का मुकदमा कर दिया गया है. आरोपी युवक नरेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब आगे कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: वाराणसी में 4 पर्यटकों ने किया सुसाइड, आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे सभी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button