पहले रेप किया, फिर चाकू से प्राइवेट पार्ट… टिफिन सप्लायर ही निकला महिला केयरटेकर का हत्यारा | Kanpur Police Kakadeo Tiffin supplier killed warden attacking with knife


पुलिस की गिरफ्त में आया हत्यारा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा हुआ है. कानपुर के काकादेव स्थित कोचिंग मंडी में एक हॉस्टल में महिला वार्डन की हत्या का मामला सामने आया था. संदिग्ध मिले शव के बाद पहले तो कानपुर पुलिस ने महिला की मौत बीमारी के चलते बताती आ रही थी. शव की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या का आरोपी टिफिन सप्लायर निकला है. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में खुलासा हुआ कि टिफिन सप्लायर कुलदीप ने बड़ी बेरहमी से वार्डन की हत्या की थी.
मृतक महिला का पोस्टमार्टम सीएमओ के आदेश पर डॉक्टर के पैनल द्वारा कराया गया था. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई. शव के पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने यह स्पष्ट किया कि महिला की मौत बीमारी से नहीं प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग के कारण हुई है. प्राइवेट पार्ट पर धारदार किसी चीज से वार किए गए हैं. इसके साथ ही उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया. जिससे सिर की हड्डी टूट गई और महिला कोमा में चली गई और उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही डॉक्टर के पैनल ने दुष्कर्म की संभावना के चलते दो स्लाइड बनाई हैं. जिसमें रेप की पुष्टि भी हुई है.
आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
मूल रूप से हरदोई की रहने वाली वार्ड महिला (35) के पति की 2018 में बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद महिला हॉस्टल में अपने तीन बेटे और एक बेटी के साथ तीसरी मंजिल पर रहती थी. 14 तारीख की रात उसके कमरे में क्या-क्या हुआ? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आरोपी कुलदीप ने स्वीकार कर लिया है. कानपुर की काकादेव पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर कर रही है. आरोपी कुलदीप ने अपने कबूलनामे में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था.
प्राइवेट पार्ट पर चाकुओं से किया हमला
इस दौरान संबंध बनाए जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके चलते उसके उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला को मार डाला. पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने हमले के साथ ही मौत की वजह ओवर ब्लीडिंग की कही थी. गुनाह कबूल करते हुए कुलदीप यादव ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के विरोध में जमकर मारपीट के साथ ही प्राइवेट पार्ट पर चाकुओं से हमले की बात कबूल ली है.
2 और आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
कानपुर पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए राहत की सांस ली है. साथ ही पकड़े गए आरोपी कुलदीप के साथ ही अन्य दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है. पूरे प्रकरण में एडीसीपी आरती सिंह ने कहा कि हत्या के पीछे संबंधों के साथ-साथ उसके यौन उत्पीड़न और क्रूरता से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: वाराणसी के IVF सेंटर में काला धंधा! पैसे का लालच दे महिलाओं से कराते थे एग डोनेट