उत्तर प्रदेशभारत

पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर तेजाब फेंकने की दी धमकी; दशहत में महिला डॉक्टर ने क्लीनिक जाना किया बंद | bareilly young man friendship with woman doctor on facebook now threatened to throw acid on her stwj

पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर तेजाब फेंकने की दी धमकी; दशहत में महिला डॉक्टर ने क्लीनिक जाना किया बंद

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक डॉक्टर को फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया. युवक डॉक्टर पर लगातार शादी का दबाव बनाने लगा. लेकिन डॉक्टर ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने युवक से बात करना बंद कर दी, जिससे नाराज होकर युवक ने डॉक्टर को तेजाब डालने की धमकी दी है. युवक की धमकी से डॉक्टर दहशत में आ गई और उसने अस्पताल भी जाना छोड़ दिया.

पीड़ित डॉक्टर ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल ये पूरा मामला बरेली शहर के एक मोहल्ले का है. यहां रहने वाली एक महिला डॉक्टर का आरोप है कि वह निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है. तीन साल पहले फेसबुक के जरिए उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई. इसके बाद कुछ समय तक दोनों लोगों में बातचीत होती रही, लेकिन युवक का आचरण और कुछ बातें सही न लगने पर उसने युवक से बात करना बंद कर दी.

शादी से मना करने पर तेजाब डालने की धमकी

डॉक्टर ने बताया कि बात बंद करने के बाद युवक उसे लगातार परेशान करने लगा और उसके ऑफिस भी आने लगा. इतना ही नहीं युवक शादी करने का दबाव बनाने लगा और कहने लगा कि वह उससे फोन पर बात करे. जब डॉक्टर ने ऐसा करने से इनकार किया तो युवक ने उस पर तेजाब डालने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा. परेशान हो कर महिला ड्राक्टर ने ऑफिस जाना बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें

युवक पर 4लाख रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप

इसके साथ ही महिला डॉक्टर ने ये भी बताया कि युवक ने उससे चार लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी है. डॉक्टर को डर सताने लगा कि कहीं युवक उसके ऊपर तेजाब न डाले दे.पीड़िता ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की है. एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button