उत्तर प्रदेशभारत

पहले ‘गुरू’ बिधूड़ी अब ‘चेले’ ने दानिश अली पर की अमर्यादित टिप्पणी! BSP सांसद ने शेयर किया वीडियो | indecent comment on bsp mp danish ali tweet video bjp mp ramesh bidhuri

पहले 'गुरू' बिधूड़ी अब 'चेले' ने दानिश अली पर की अमर्यादित टिप्पणी! BSP सांसद ने शेयर किया वीडियो

बसपा सांसद दानिश अली. (फाइल फोटो)

नई संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और बीएसपी सांसद दानिश अली के बीच हुई जुबानी जंग का मामला एक बार फिर गरमा गया है. गुरुवार को सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि बुराई पर अच्छाई की विजय के शुभ अवसर पर भी बुराई और घृणा फैलाई जायेगी?

दरअसल अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें एक शख्स रमेश बिधूड़ी को अपना गुरु बताते हुए संसद में उनके कहे गए अपशब्दों की तारीफ कर रहा है. इतना ही नहीं उस शख्स ने खुद भी दानिश अली के खिलाफ कई अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया.

ये भी पढ़ें: BJP-BRS पर कांग्रेस का तंज, पोस्ट किया दोनों का ‘वेडिंग कार्ड’

दानिश अली ने किया तंज

सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में दानिश अली ने तंज करते हुए लिखा कि लोकसभा में गुरु द्वारा किए गये दुर्भाग्यपूर्ण गाली-गलौज पर यदि कार्रवाई करके एक साफ़ संदेश दिया गया होता तो उनका कोई चेला रामलीला जैसे स्थान का ऐसा दुरुपयोग न करता.

Bsp Mp Danish Ali

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सितंबर महीने में नई संसद में चंद्रयान-3 की सफलता के दौरान दानिश अली और रमेश बिधूड़ी में विवाद छिड़ गया था. संसद में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर संसद के भीतर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस पर दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था. वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी रमेश बिधूड़ी को सस्पेंड करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ की सड़कों पर राहुल Vs अखिलेश, PM उम्मीदवारी पर पोस्टर वार

सांसद ने PM मोदी को लिखा था पत्र

बीजेपी सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बसपा सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इस पत्र में दानिश ने लिखा था कि प्रधानमंत्री हर छोटी-छोटी घटनाओं पर बात करते हैं, लेकिन इस मसले पर वो शांत हैं. उन्होंने लिखा कि अगर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. अगर इस घटना पर पीएम मोदी शांत रहते हैं तो इससे बाकी लोगों का भी हौसला बढ़ जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button