नोएडा: बड़ा भाई मर्डर केस में जेल में, छोटे को भून डाला… क्या गैंगवार में हुई एयर इंडिया कर्मी की हत्या? | Noida Sector 104 Air India person suraj man Murder gunshot 9 round bullet stwn


नोएडा में दिन दहाड़े शख्स का मर्डर
नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर 104 में शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे एक शख्स की कार के अंदर हत्या कर दी गई. 5 बाइक सवार बदमाशों ने कार में बैठे शख्स पर एक के बाद एक 9 गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए. शख्स की मौत के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शख्स का बड़ा भाई एक मर्डर केस के मामले में जेल में बंद है. एक अधिकारी ने कहा है कि शख्स की हत्या बदले की भावना से प्रेरित लग रही है.
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 104 में जिस शख्स की हत्या हुई है उसका नाम सूरज मान बताया जा रहा है. शख्स एयर इंडिया में जॉब करता है और वह सेक्टर 104 के एनी टाइम जिम से वर्कआउट करके लौट रहा था. शख्स जैसे ही अपनी कार में बैठा 5 नकाबपोश बदमाशों ने उसकी कार को घेर लिया और शख्स को भून डाला. पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने बताया कि सूरज मान सेक्टर 100 में लोटस सोसायटी में रह रहा था.
पुलिस ने की पहचान
पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 टीमें गठित की हैं और जांच के आदेश दिए हैं. सेक्टर 104 के मार्केट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है, पुलिस फिलहाल हत्यारों को ढूंढ रही है और दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं सूरज मान के परिजनों को भी उनकी हत्या के बारे में जानकारी दी गई है.
परिवार का रहा है आपराधिक इतिहास
पीटीआई भाषा ने सूत्रों के मुताबिल लिखा है कि सूरज मान के परिवार में कुछ लोगों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. हालांकि सूरज मान किसी तरह के अपराध में कभी लिप्त नहीं रहे. सूरज मान पर किसी तरह का कोई अपराध दर्ज फिलहाल सामने नहीं आया है. लेकिन, उनके बड़े भाई पर हत्या का मामला चल रहा है जिसके चलते वह दिल्ली की एक जेल में फिलहाल बंद है.
एक अधिकारी के मुताबिक सूरज की हत्या उनके परिवार से बदले की भावना से प्रेरित हो सकती है या फिर इसके पीछे कोई पुराना गैंगवार है. इसी वजह से पुलिस इस पूरे मामले में गैंगवार की एंगल से भी जांच की जा रही है.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?