नीतीश कुमार को पद पर रहने का अधिकार नहीं, अमर्यादित बयान पर बोले UP के मंत्री नंदी | nand gopal gupta nandi said on indecent statement of bihar cm nitish kumar


नंद गोपाल नंदी. (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में दिए गए अश्लील बयान और महिलाओं के अपमान पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कड़ी निन्दा की है. मंत्री नंदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को अक्षम्य बताया. वहीं यह भी लिखा कि विकृत सोच और इस प्रकार के घोर अमर्यादित आचरण के बाद अपने पद पर रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है.
उन्होंने कहा कि सदन की एक मर्यादा और गरिमा होती है. मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा सदन में इस तरह की बेहद अशोभनीय, अश्लील और घटिया किस्म की शब्दावली का प्रयोग अक्षम्य है.
ये भी पढ़ें: ‘मैं अपनी निंदा करता हूं, खुद पर शर्म’,बवाल के बाद नीतीश ने मांगी माफी
देश की मातृशक्ति को अपमानित करने का काम
मंत्री नंदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लोकतांत्रिक संस्था की मर्यादा भंग करने, महिलाओं के बारे में अपनी विकृत सोच और इस प्रकार के घोर अमर्यादित आचरण के बाद अपने पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने पूरे देश की मातृशक्ति को अपमानित करने का काम किया है. यह बिहार विधानसभा के इतिहास का सबसे काला दिन है.
सभ्य समाज नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगा: नंदी
भारतीय संस्कृति में नारी देवी स्वरूपा होती हैं, पूज्य होती हैं और आपने उन्हें लज्जित करने का कुकृत्य किया है. माफी मांगना तो दूर की बात अगर आप सुसाइड भी कर लें तो भी देश का सभ्य समाज आपको माफ करने वाला नहीं है.
पीएम मोदी ने भी नीतीश पर साधा निशाना
इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि महिलाओं के प्रति इतने अनादर के बावजूद विपक्षी गुट इंडिया के घटक दलों ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला. नीतीश कुमार ने माताओं-बहनों की उपस्थिति में राज्य विधानसभा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता…उन्हें इसके लिए शर्म तक महसूस नहीं हुई.