उत्तर प्रदेशभारत

दिल्ली, UP, MP और राजस्थान, जानें कब आएगा मानसून… कहां होगी सबसे ज्यादा बारिश? | Weather updet monsoon entry in up mp rajasthan imd weather forecast rain aaj ka mausam stwma

दिल्ली, UP, MP और राजस्थान, जानें कब आएगा मानसून... कहां होगी सबसे ज्यादा बारिश?

सांकेतिक तस्वीर.

देश में भीषण गर्मी का सितम जारी है. सूरज की तपिश और लू से लोग परेशान हैं. इस बीच मानसून को लेकर अच्छी खबर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून समय से पहले दस्तक देने जा रहा है. इसके आसार बनते दिख रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल मानसून के तीन दिन पहले यानी 19 मई को अंडमान निकोबार में आने की संभावना है. बात करें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तो यहां भी मानसून समय से पहले पहुंच जाएगा.

1 जून के बीच मानसून केरल में पहुंचेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल ला नीनो सक्रिय है, जिसके कारण देश में मानसून की स्थिति बेहतर रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से मानसून के बढ़ने से इसके 19 मई तक देश में आने की उम्मीद की जा रही है. मानसून के जल्दी आने से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.

दिल्ली, UP, MP और राजस्थान में मानसून की दस्तक

इन दिनों देश के मैदानी इलाकों में तेज गर्मी से आम जन जीवन प्रभावित है. गर्मी के कारण दोपहर में बाजार से लेकर हाइवे सूने नजर आ रहे हैं. गर्मी के सितम से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई प्रदेश के लोग परेशान हैं. लोग मानसून आने से राहत पाने की उम्मीद किए बैठे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि देश में मानसून समय से पहले आ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जून, दिल्ली और राजस्थान में 28 से 30 जून तक मानसून आने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश में 15 जून तक मानसून की दस्तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें

मानसून आने की सामान्य तारीख

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून के आने की सामान्य तारीख की बात करें तो महाराष्ट्र में 10 जून को मानसून पहुंचता है. मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और गुजरात में 15 जून को मानसून पहुंचता है. वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देता है. 25 जून को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर, 30 जून को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब पहुंचता है. 8 जुलाई को मानसून पूरे देश को कवर कर लेता है. हालांकि, अभी मौसम विभाग ने इन राज्यों में मानसून के पहुंचने की कोई तारीख नहीं बताई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button